Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल रेस में हैं. कांग्रेस पार्टी भी जोर-शोर से प्रचार कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जल्द ही झारखंड दौरा होने वाला है. राहुल गांधी 9 नवंबर को झारखंड के बाघमारा के माटी गढ़ में एक सभा कर सकते हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर इसकी जानकारी दी है.
राहुल गांधी और कल्पना सोरेन के आने की उम्मीद
जलेश्व महतो ने कहा कि माटीगढ़ डेम कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर मैदान में 9 नवंबर को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई की चुनावी सभा में जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन भी शामिल हो सकती हैं.
जोर शोर से प्रचार अभियान में जुटी कांग्रेस
कांग्रेस झारखंड विधानसभा चुनाव इंडी गठबंधन के तहत लड़ रही है. पार्टी के दिग्गज नेता प्रत्याशियों के लिए प्रचार अभियान में जुटे हैं. बीते दिन (5 नवंबर) को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया था. उन्होंने कांके क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था.
बाघमारा में कांग्रेस ने खोला चुनावी कार्यालय
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस रेस है. पार्टी जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुट गई है. इसी कड़ी में बाघमारा के डुमरा सायर तालाब के पास पार्टी ने चुनावी कार्यालय खोला है. इसका उद्घाटन कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से महागठबंधन को जिताने की अपील की. उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए.
Also Read: मंडल मुर्मू का सिर काटने वाले को 50 लाख देने का चैट वायरल, चंपाई बोले- यह राजनीति का निम्नतम स्तर
Jharkhand Assembly Election 2024 : न BJP, न JMM यहां सिर्फ “चंपाई दादा”, देखें वीडियो