Jharkhand Crime: बरहरवा (साहिबगंज), विकास जायसवाल-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा सीट से प्रस्तावक सिदो कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू के बीजेपी में शामिल होने के बाद से राजनीति गरमा गयी है. सेल्स एंड सर्विस नामक ह्वाट्सएप ग्रुप में एक युवक ने मंडल मुर्मू का सिर काटने पर 50 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की थी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और दुमका की मुफस्सिल थाना पुलिस ने चांदडीह गांव के रहनेवाले साहुल हांसदा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
मंडल मुर्मू ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को दी जानकारी
ह्वाट्सएप ग्रुप में जिस नंबर से यह मैसेज किया गया है, उसमें वह युवक कहता है कि मंडल मुर्मू का सिर काटनेवाले को सिदो कान्हू वैसी समिति की ओर से 50 लाख की राशि दी जाएगी. इस मामले को लेकर वंशज परिवार के मंडल मुर्मू ने बताया कि उन्हें भी ह्वाट्सएप के माध्यम से स्क्रीनशॉट मिला है. पूरी जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को दी गयी है. वह पुलिस से संपर्क कर रहे हैं और इसकी शिकायत की जा रही है. देखिए समिति के ह्वाट्सएप ग्रुप का चैट.
हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
वंशज परिवार के मंडल मुर्मू को सेल्स एंड सर्विस ह्वाट्सएप ग्रुप में धमकी देने वाले नंबर को दुमका पुलिस ने ट्रेस किया. इसके बाद युवक साहुल हांसदा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: मंडल मुर्मू का सिर काटने वाले को 50 लाख देने का चैट वायरल, चंपाई बोले- यह राजनीति का निम्नतम स्तर
Also Read: Jharkhand Election 2024: विरोधियों पर बरसे सीएम हेमंत सोरेन, झामुमो को बताया चीन की दीवार
Also Read: पूर्व BJP नेता सिमोन मालतो ने ढूंढ लिया अपना नया ठिकाना, अब हेमंत सोरेन के संग चलेंगे आगे की राह