14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath: महापर्व छठ की धूम, पहले अर्घ्य के लिए सजे घाट, गंगा आरती और भजन संध्या का भी आयोजन

Chhath: पतरातू में महापर्व छठ की जोर शोर से तैयारी की गई है. छठ घाटों में साफ-सफाई के साथ-साथ विद्युत सज्जा की गई है. कई जगहों पर तोरण द्वार बनाए गए हैं. घाट के चारों तरफ रोशनी की व्यवस्था की गई है.

Chhath: पतरातू, अजय तिवारी- देश के कई हिस्सों में महापर्व छठ की धूम है. पतरातू क्षेत्र में भी छठ महापर्व को लेकर काफी चहल पहल है. क्षेत्र के बाजारों में कई जगह पर पूजन सामग्रियों की अस्थाई दुकानों से बाजार में रौनक बढ़ गई है. स्वयंसेवी संस्था राष्ट्र संचेतना के द्वारा पतरातू डैम पर साफ सफाई के साथ सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पीटीपीएस शाह कॉलोनी से लेकर डैम तक कई तोरण द्वार बनाए गए हैं.

Chhath 1
Chhath: महापर्व छठ की धूम, पहले अर्घ्य के लिए सजे घाट, गंगा आरती और भजन संध्या का भी आयोजन 3

गंगा महाआरती और भजन संध्या का आयोजन

गुरुवार (सात नवंबर) की संध्या में छठ घाट पर गंगा महाआरती समेत भजन संध्या का आयोजन किया गया है. इस दौरान घाट पर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया जाएगा. दूसरी और कटुवा कोचा छठ घाट पर पीटीपीएस यूथ वेलफेयर सोसाइटी की ओर से छठ घाट की साफ सफाई पूरा कर लिया गया है. घाट के चारों तरफ रोशनी की व्यवस्था की गई है. पंडाल में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की गई है.

Chhath 3
Chhath: महापर्व छठ की धूम, पहले अर्घ्य के लिए सजे घाट, गंगा आरती और भजन संध्या का भी आयोजन 4

रास्तों में की गई साफ-सफाई

पतरातू दामोदर नदी स्थित छठ घाट पर जाने वाले रास्ते की साफ सफाई की गई है. आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है. पांच वाहिनी मंदिर, कोफर डैम, समेत क्षेत्र के विभिन्न तालाबों पर छठ पूजा को लेकर छठ व्रतियों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में सूप, दौरी समेत पूजा के सामानों की खूब खरीदारी हो रही है. वहीं, छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद है. पतरातु डैम समेत अन्य छठ घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. पूजा को देखते हुए पतरातू डैम के नाविकों को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया.

Also Read: Chatra News: पोखर में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा, गांव में पसरा मातम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें