मेदिनीनगर. पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में छठ महापर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. पूरी श्रद्धा और सेवा भाव के साथ लोग छठ पूजा की तैयारी में जुटे हैं. घाटों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. बुधवार तक सभी छठ घाट सज-धज कर तैयार हो गया. जलाशयों के समीप छठ घाट का समतलीकरण व सफाई करने के साथ-साथ वहां प्रकाश तथा आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य पूरा हो गया. इस कार्य में कई सामाजिक एवं पूजा संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभायी. छठ घाट के पहुंच मार्ग की भी सफाई की गयी है और रोलेक्स, इलेक्ट्रिक झालर व विद्युत लाइट से सजावट की गयी है. छठ महापर्व के अवसर पर कई जगहों पर गंगा महाआरती का भी आयोजन किया गया है. वहीं कई जगहों पर भक्ति जागरण का आयोजन हुआ है. इस महापर्व के दौरान शांति व सुरक्षा का वातावरण तैयार करने को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस एवं सक्रिय है. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहरी इलाके में कोयल नदी, अमानत नदी, गुरसूती नदी के अलावा कचरवा डैम और अन्य तालाबों के पास करीब दो दर्जन से अधिक छठ घाट हैं. नगर निगम प्रशासन ने सफाई कर्मियों के सहयोग से इन सभी घाटों एवं पहुंच मार्ग की सफाई करायी गयी. जिन घाटों के पास सीढ़ी बनी है, वहां निगम प्रशासन ने सफाई करने के बाद उसकी धुलाई कराया. नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने कहा कि छठ महापर्व की महान महिमा है. इस महापर्व में स्वच्छता, शुद्धता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. इस महापर्व में छठ व्रतियों की सुविधा और सेवा कार्य में निगम के पदाधिकारी व सफाई कर्मी सक्रिय हैं. नोडल प्रभारी सिटी मिशन मैनेजर सतीश कुमार की देख-रेख में निगम क्षेत्र के सभी छठ घाटों की सफाई करायी गयी. सुदना अघोर आश्रम रोड एवं छठ घाट को शांति विकास संघ ने आकर्षक ढंग से सजाया है. संघ के द्वारा तोरण द्वार बनाया गया और लाइट साउंड की व्यवस्था की गयी है. पंचवटी नगर में मोहल्ला विकास समिति, हमीदगंज सूर्य मंदिर रोड में छठ पूजा समिति के द्वारा पहुंच मार्ग एवं कोयल नदी में प्रकाश व साउंड की व्यवस्था की गयी. बेलवाटिका पंपूकल के पास सद्भावना क्लब, नावाटोली में संस्कार क्लब, टाउन हॉल से शिवाला घाट होते हुए शास्त्री चौक तक संकटमोचन दल ने आकर्षक ढंग से सजावट कराया है. इसी तरह आढ़त रोड, कन्नी राम चौक, शिवाजी मैदान रोड, साहित्य समाज चौक से पुलिस लाइन रोड सहित शहर के विभिन्न मोहल्ला में विभिन्न सामाजिक और पूजा संगठनों के द्वारा सजावट करायी गयी और लाइट की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है