22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ को ले पूजन सामग्रियों की हुई भरमार, फल मंडी में उमड़ी भीड़

फल मंडी में उमड़ी भीड़

पूर्णिया. नहाय खाय के साथ ही लोकआस्था के महापर्व में फल व तमाम जरुरत की सामग्रियों की खरीददारी में लोग जुट गये हैं. शहर के विभिन्न बाजारों में भट्ठा बाजार से लेकर मधुबनी बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पडी है. जबकि खुश्कीबाग फल मंडी में बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष और खुदरा व्यापारियों की जमघट हर रोज लग रही है. छठ पर्व में व्यवहार में लायी जाने वाली सामग्रियों से पूरा बाजार पटा पडा है. सूप, टोकरी, डाला, नारियल के साथ साथ सभी तरह के फल यहां उपलब्ध हैं. इन सबकी कीमतों में आम दिनों की तुलना में दस से पंद्रह प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीँ किसी की कीमत में दुगुनी बढ़ोत्तरी भी हुई है. लेकिन इन सब में एक ऐसा फल जिसकी उपयोगिता इसी पर्व में होती है उसकी कीमत आसमान पर पहुंच गयी है और वो है सुथनी. मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों के अन्दर इसकी कीमत में आठ हजार रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हो गयी है. व्यवसायियों का कहना है कि ये फसल बाहर से आ रहीं हैं और आपूर्ति से ज्यादा इसकी मांग हो गयी है. बाकी सभी फलों के भाव लगभग थोड़े बहुत ऊपर चढ़े हैं. शुक्रवार को खुश्कीबाग मंडी में पूजन सामग्रियों के भाव इस प्रकार रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें