पूर्णिया. शहर के प्रतिष्ठित संस्थान प्रबुद्धम अकादमी के शुभम उपरोझिया ने आईओक्यूएम (ओलंपियाड) में बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया जो पूर्णिया के लिए गौरव की बात है. उन्हें कुल 52 अंक प्राप्त हुए हैं. पिछले वर्ष जब वे कक्षा 9 में थे तब भी उन्होंने आरएमओ तक क्वालीफाई किया था पर बिहार में टॉप करना अपने आप में एक अलग बात है. ज्ञात हो कि शुभम् ने कक्षा 7 से 10 तक की पढ़ाई प्रबुद्धम से ही की और 10 वीं में रहते हुए इस सफलता को हासिल किया. शुभम आगे आईआईटी की परीक्षा की तैयारी कर रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहते हैं. शुभम के पिता पेशे से डॉक्टर है और गांधीनगर के स्थायी निवासी हैं. शुभम की बड़ी बहन भी कालीकट से एम बी बी एस कर रही है और उन्होंने भी अपनी तैयारी प्रबुद्धम से ही की थी. शुभम ने शुरू से ही अपनी पढ़ाई स्कूल तक सीमित नहीं रखी और भविष्य के चैलेंज के लिए अपने आप को तैयार रखे. मौके पर संस्थान के डायरेक्टर कुमार गौरव ने कहा कि शुभम के इस रिजल्ट से मैं प्रभावित होकर अगले वर्ष कक्षा 10 की दो अलग बैच चलाउंगा जिन्हें सिर्फ़ बोर्ड्स कि तैयारी करनी है, उनकी अलग बैच और जो ओलीपियाड और एनटीएसई की तैयारी भी बोर्ड्स के साथ साथ करना चाहते है उनकी अलग बैच में पढ़ाई कराउंगा ताकि हर तरह के बच्चों का ध्यान रखा जा सके. फोटो. 6 पूर्णिया 20- शुभम उपरोझिया के साथ अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है