17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ के गीतों से माहौल हुआ भक्तिमय, सूप की हुई खरीदारी

महेशपुर प्रखंड मुख्यालय में अर्घ्य देने की तैयारी को लेकर बाजारों में पूजन सामग्री सूप, डलिया आदि की खरीदारी हुई.

महेशपुर. प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय में अर्घ्य देने की तैयारी को लेकर बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी हुई. मोहल्लों में नदिया के तौर-तौर आयल छठी मैया…, सेवक तोहार उगही सूर्य देव…, भैले अर्घ्य के बेरिया आदि विभिन्न लोक गीतों से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. छठ पूजन को लेकर विभिन्न जलाशयों, बांसलोई नदी, तालाबों आदि के किनारे खूबसूरत पंडाल व सजावट की जा रही है. मूर्तिकार वीरेंद्र पाल भी प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. वहीं सार्वजनिक छठ पूजा सेवा समिति महेशपुर-ग्वालपाड़ा के अध्यक्ष राजू राउत, गोपाल यादव उर्फ राहुल, शुभाशीष यादव, श्यामचंद्र यादव, हेमंत यादव, बमबम यादव, रंजीत यादव, गुड्डू यादव, जीतू यादव, नेपाली यादव, मुन्ना यादव, सुमन साहा, सरबन यादव, बमबम यादव, सुनील कुमार यादव, हरिदर्शन यादव, मुकेश यादव अन्य ने बताया कि त्योहार को लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है. सूप बाजार में 100 से 150 रुपये और डलिया 150 से 220 रुपये में बिका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें