20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में ड्यूटी कर रहे फौजी की पत्नी को परिवार वालों ने हत्या कर फंदे से लटकाया

नगर थाना क्षेत्र के मेला रोड में विवाहिता की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर फंदे से लटका कर फरार होने की बात सामने आयी है.

सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के मेला रोड में विवाहिता की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर फंदे से लटका कर फरार होने की बात सामने आयी है. मृतिका की पहचान स्थानीय निवासी सह फौजी आलोक कुमार सिंह की 27 वर्षीय पत्नी कामिनी कुमारी के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने महिला पुलिस अधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

–पत्नी की मौत की खबर सुनकर लौट रहा फौजी पति

मृतिका के भाई अतुल कुमार ने पुलिस को बताया कि जीजा राजस्थान में फौज में है. यहां पर दीदी अपने 8 वर्ष की बेटी व 5 वर्ष के बेटा के साथ रहती थी. छोटी-छोटी बातों पर दीदी की सास उर्मिला देवी, ससुर प्रभाष सिंह, देवर विपिन कुमार व ननद संजू कुमारी गाली-गलौज व मारपीट करते थे. कई दिनों तक ख़ान पीना बंद कर देते थे. वही दहेज को लेकर बराबर ताना देते रहते थे. बताया कि सुबह अपने गांव रामपुर परोरी से सीतामढ़ी बहन के पास आया तो देखा कि घर के पास भीड़ लगी थी. पीछे से अंदर देखा तो बहन फंदे से लटकी हुई थी. वही घर का समान सब बिखरा पड़ा था. लोगों ने बताया कि आरोपी के द्वारा सुबह से मारपीट किया जा रहा था. उन लोगों ने बहन का गला दबाकर हत्या कर फंदे से लटका कर फरार हो गए. मृतिका के 5 वर्ष के पुत्र ने बताया कि घरवालों ने मम्मी को मारा है. मालूम हो कि कामिनी कुमारी रामपुर परोरी निवासी नंद किशोर महतो की पुत्री है.

बोले अधिकारी

सभी आरोपी घर से फरार हो गये है. मृतका के पति को सूचना दी गई है. वह राजस्थान से घर के लिए निकले हैं. पीड़ित पक्ष के आवेदन व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

विनय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें