Chhath Puja Movies: उत्तर भारत में सबसे ज्यादा मनाए जाने वाला महापर्व छठ पूजा इस साल 5 नवंबर से 8 नवंबर तक मनाया जाएगा. यह त्योहार भारत का सबसे प्राचीन त्योहार माना जाता है. इस त्योहार को खासकर के बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में पूरे धूम धाम से मनाया जाता है. इस त्योहार के लिए उत्तर भारत के लोग अपने पूरे साल की छुट्टी बचा कर रखते हैं ताकि वह इस 4 दिन के त्यौहार को मना सकें. ऐसे में अगर इस बार ऑफिस के काम के लोड की वजह से आप अपने परिवार के पास छठ मनाने नहीं जा पा रहे हैं तो घर पर इन 5 फिल्मों को देख डालें. यकीनन आपको आपके घर के छठ की याद आ जाएगी.
महिमा सूर्य देव की
छठ पूजा में सूर्य अस्त से लेकर सूर्योदय दोनों को पूजा जाता है. ऐसे में इन्हीं की महिमा को साल 2017 की फिल्म ‘महिमा सूर्य देव की’ दर्शाया गया है. इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा कि आखिर सूर्य देव का जन्म हुआ कैसे. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
छठी माई के कृपा
अगर इस छठ पूजा आप अपने परिवार को याद कर रहे हैं तो आपको साल 2020 की फिल्म छठी माई के कृपा देखनी चाहिए. इस फिल्म में दिखाया गया है कि इस व्रत को रखने से एक परिवार की सारी मुश्किलें हल हो जाती हैं. इसे भी आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
छठी माई के गुन गाईं
मनोज सिंह की निर्देशित साल 2022 की फिल्म छठी माई के गुन गाईं एक पारिवारिक फिल्म है. यह फिल्म आपको परिवार से दूर रहने के बावजूद उनके पास रहने का एहसास कराता है.
आशीर्वाद छठी मैया की
सुजीत वर्मा की निर्देशित साल 2019 की फिल्म आशीर्वाद छठी मैया की में आपको महापर्व छठ की खूबसूरत संस्कृति देखने को मिलती है.
छठ की बरतिया
दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता होता है एक भक्त और भगवान का. उन्हीं के इस पवन रिश्ते को दर्शाती है फिल्म छठ की बरतिया. फिल्म की कहानी एक नवविवाहिता औरत के इर्द गिर्द घूमती है, जिसके ससुराल वाले उसपर अत्याचार करते हैं. ऐसे में फिल्म के दिखाया जाएगा कि कैसे छठी मैया उसकी रक्षा करती है.