16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम एसपी की मौजूदगी में धान कटनी प्रयोग संपन्न

विभागीय आलोक में होगी फसल की गणना

26- अररिया. बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत कृषि वर्ष 2024-25 के पंचायत स्तरीय अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग बुधवार को जिलाधिकारी अनिल कुमार व एसपी अमित रंजन की मौजूदगी में संपन्न हुआ. फसल कटनी प्रयोग फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत पोठिया पंचायत के कृषक प्रकाश झा के खेत में संपादित किया गया. फसल कटनी प्रयोग समभाविक विधि से 10 गुणा पांच मीटर क्षेत्र में संपन्न किया गया. इसमें फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत पोठिया पंचायत में यह उपज 24.250 किलोग्राम प्राप्त हुआ. इस प्रकार पोठिया पंचायत हेतु 48.5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज दर आकलित किया गया. इसी प्रकार अगले 10-12 दिनों में सभी 218 ग्राम पंचायतों में इस प्रकार की कटनी कर औसत उत्पादन की गणना विभागीय निर्देश के आलोक में पूर्ण कराया जाना है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, फारबिसगंज शैलजा पांडेय, जिला स्थापना उप समाहर्ता वसीम अहमद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्रीकांत पासवान, जिला कृषि पदाधिकारी गौतम कुमार गौरव, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी फारबिसगंज अमरनाथ गुप्ता व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. ————– बैठक में कई मामलों की हुई समीक्षा फोटो-27-अररिया. जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में धान अधिप्राप्ति, जिला आपूर्ति टास्क फोर्स, जिला खाद्य सुरक्षा समिति, जिला कृषि टास्क फोर्स व जिला उद्योग टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप धान अधिप्राप्ति के तहत लक्ष्य का निर्धारण, योग्य समितियों का चयन, प्रमादी समितियों का बगल के पैक्स के साथ टेगिंग, चयनित समितियों के साथ मिल की टेंगिग सहित अन्य मामलों की समीक्षा की गयी. इस क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये. जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में रबी 2024-25 के तहत फसल आच्छादन को लेकर की गयी पूर्व तैयारी, खरीफ 2024 में फसल क्षति के फलस्वरूप कृषि इनपुट अनुदान, डिजिटल क्रॉप सर्वे, डीजल अनुदान, उर्वरक कालाबाजारी को लेकर की गयी कार्रवाई, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बागवानी, लघु सिंचाई सहित अन्य मामलों की समीक्षा की गयी. फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जिला स्तर पर अंतर्विभागीय कार्य समूह की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा उक्त संबंधित विभागों के कार्य व दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. फसल अवशेष जलाने पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अपने कार्य व दायित्व के सफल निवर्हन को लेकर जरूरी आदेश दिया. इसी तरह कृषि टास्क फोर्स की बैठक मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, /अनुसूचित जनजाति उद्यमी, अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी, महिला व युवा उद्यमी के साथ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना सहित अन्य मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन प्रतिवेदन व कार्य प्रगति संबंधी मामलों से जिलाधिकारी को अवगत कराया. बताया गया कि माह माह अक्टूबर 2024 का अंत्योदय अन्न योजना, पीएचएच योजना से 99.30 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण दिनांक 30 अक्टूबर तक किया गया. वहीं नवंबर माह में अंत्योदय अन्न योजना, पीएचएच योजना का 83.44 प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव कर 38.43 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण अब तक किये जाने की जानकारी दी गयी. बैठक में राशन कार्ड, डोर स्टेप डिलेवरी, निरीक्षण व पर्यवेक्षण सहित अन्य मामलों की समीक्षा की गयी. बैठक में सभी एमओ को संबंधित अपने क्षेत्र के पीडीएस दुकानों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया. —————- खाद लदे ट्रक मामले में प्राथमिकी दर्ज परवाहा. मंगलवार को पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किए खाद लदी ट्रक मामले को लेकर बुधवार को रानीगंज थाना में कृषि विभाग के कर्मी व अधिकारी जब्त किए गए खाद की जांच के बाद मामले में बुधवार को कृषि समन्वयक सुधीर कुमार के बयान पर चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाया है. वहीं जब्त किए गए खाद को रानीगंज निवासी नवीन भगत को जिम्मेनामा पर दिया गया है. मामले को लेकर कृषि समन्वयक सुधीर कुमार के द्वारा दर्ज कराई गयी प्राथमिकी में बताया गया है की सूचना दिया गया कि ट्रक संख्या डब्लूबी 59 सी 8015 पर डीएपी खाद लदा हुआ है. ट्रक पर लदे खाद व ट्रक के चालक दशरू शेख, खलासी मजरुल शेख को पुलिस की निगरानी में रखा गया है. सूचना पर रानीगंज थाना में ट्रक पर 565 बोरी खाद लदा हुआ था, जो डीएपी उर्वरक था. इस संबंध में ट्रक के चालक दशरू शेख से पूछने पर बताया गया कि मोबाइल नंबर 8789734801 दिया व बोला इस नंबर पर कहा गया कि रानीगंज पहुंचों फिर बताते है. उर्वरक को लेकर चालक दशरु शेख के द्वारा किसी भी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. जिससे स्पष्ट है कि उर्वरक कालाबाजारी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था. इसके बाद जब्त किए गए उर्वरक को रानीगंज के मेमर्स बेबो ट्रेडिंग के प्रो. नवीन भगत के जिम्मेनामा पर दिया गया. उर्वरक की गुणवत्ता की जांच के लिए नमूना लिया गया. जब्त किये गए खाद को लेकर गाड़ी चालक दशरू शेख, खलासी मजरुल शेख, गाड़ी मालिक अनवर शेख व मोनू भारद्वाज पर नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है.वहीं दूसरी ओर बौंसी थाना में पकड़ाये गए खाद को लेकर कृषि विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें