16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारियों ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बुधवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया.

पत्थलगड्डा. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बुधवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान नावाडीह, चौथा, बेलहर, बरवाडीह, पत्थलगड़ा, बकुलिया नदी, सिंघानी, लेम्बोइया, तेतरिया व नोनगांव स्थित छठ घाट की साफ-सफाई, विधि व्यवस्था व लाइटिंग का जायजा लिया गया. साथ ही पूजा समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

प्रतापपुर. छठ महापर्व को लेकर सीओ विकास कुमार टुडु, पुलिस निरीक्षक अवेधश सिंह, बीडीओ अभिषेक पांडेय व थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने प्रतापपुर सुखनदिया, गोमे, हुमाजांग, घोरीघाट व भरही स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पानी, घाट पर साफ-सफाई, लाइट, सड़क व सुरक्षा का जायजा लिया.

गिद्धौर. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता बुधवार को कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गांगपुर, सिंदरी व गिद्धौर के छठ घाटों पर पहुंच कर विधि-व्यवस्था व साफ-सफाई का जायजा लिया. छठ घाट पर तैराक को रखने की बात कही, ताकि अनहोनी होने पर तुरंत बचाया जा सके. इस अवसर पर पूजा समिति अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, मंटू कुमार, विकास कुमार, मुकेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

कार्यपालक पदाधिकारी ने किया छठ घाट का निरीक्षण

चतरा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनिता कुमारी ने शहर के छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई का जायजा लिया. उन्होंने छठ तालाब के सीढ़ी व सूर्य मंदिर का रंग-रोगन कराया. साथ ही तालाब के चारों ओर रस्सी बांध दी गयी है, ताकि छठव्रती गहरे पानी में न जा सके. उन्होंने कहा कि छठ घाट के अलावा आसपास के क्षेत्रों की भी साफ-सफाई करायी गयी है. छठव्रतियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इस अवसर पर सिटी मैनेजर रोहित डेविड गुरिया, विलेश कुमार, आनंद कुमार, राजन वर्मा समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें