16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी चर्चा पकड़ा जोर, प्रत्याशी पहुंच रहे हैं डोर-टू-डोर

जैसे-जैसे मतदान का तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है. चौक-चौराहों, चाय की दुकान, पान की दुकान, होटलों और गांव-मुहल्लों में चुनावी की चर्चा हो रही है.

चतरा. जैसे-जैसे मतदान का तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है. चौक-चौराहों, चाय की दुकान, पान की दुकान, होटलों और गांव-मुहल्लों में चुनावी की चर्चा हो रही है. वहीं प्रत्याशी भी जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. प्रत्याशी अहले सुबह निकलते हैं और देर रात वापस लौट रहे हैं. दिनभर गांव-टोलों में घूम-घूम कर मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं. प्रत्याशी डोर-टू-डोर पहुंच कर मतदाताओं से तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. हालांकि मतदाता सभी प्रत्याशियों को हामी भर रहे हैं. इस बार चतरा व सिमरिया विधानसभा का चुनाव पहला चरण में 13 नवंबर को होना है. दोनों विधानसभा सीट के लिए 11-11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशासन चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर मुस्तैद दिख रहा है. प्रशिक्षण का दौर जारी है. सभी चुनावी कार्य में व्यस्त दिख रहे हैं. पदाधिकारी कार्यालय में कम समय दे रहे हैं, जिसके कारण आम लोगों का काम समय पर नहीं हो पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें