15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत

नौतन थाना क्षेत्र के बलवां नहर के समीप मंगलवार की रात गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान श्रीनगर निवासी दीनानाथ यादव के पुत्र रंजीत यादव के रूप में की गई .वहीं घायल की पहचान लखरांव गांव निवासी बलिस्टर यादव का पुत्र पप्पू यादव के रूप में की गई.

नौतन. नौतन थाना क्षेत्र के बलवां नहर के समीप मंगलवार की रात गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान श्रीनगर निवासी दीनानाथ यादव के पुत्र रंजीत यादव के रूप में की गई .वहीं घायल की पहचान लखरांव गांव निवासी बलिस्टर यादव का पुत्र पप्पू यादव के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात्रि पप्पू यादव रंजीत यादव के घर गया और उसे बुलाकर बाइक पर लेकर चला गया. जहां रात्रि तकरीबन 9:00 बजे दोनों बलवां नहर के समीप सड़क पर खून से लथपथ पाये गये. जहां एक युवक को डायल 112 जबकि दूसरे युवक को नौतन थाने की पुलिस सड़क दुर्घटना समझ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों में रंजीत यादव को मृत घोषित कर दिया. जबकि पप्पू की स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया .हालांकि वहां मौजूद कुछ युवक पटना न ले जाकर गोरखपुर लेकर चले गए .जहां उसका इलाज चल रहा है .इधर पूरी रात रंजित यादव का शव सदर अस्पताल में अज्ञात के रूप में पड़ा रहा . सुबह में परिजनों ने खोजबीन की और सदर अस्पताल में शव पड़े रहने की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे और पहचान किया. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया और पुलिस मौके पर पहुंच शव पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है हत्या कैसे हुई ,किसने किया यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. कहां गए थे दोनों युवक बताते चले की रंजीत यादव और पप्पू यादव बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे. हालांकि वे लोग वहां कैसे पहुंचे, किसके बुलाने पर गए और कहां जा रहे थे. यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है .पप्पू के होश आने के बाद ही घटना की जानकारी स्पष्ट हो पायेगी. रंजीत को सिर में तो पप्पू को गर्दन में लगी है गोली बताते चले की सदर अस्पताल में जब रंजीत की एक्सरे हुई तो उसके सिर में गोली मारी गई थी और गोली अंदर ही थी .जबकि पप्पू के गर्दन में गोली मारी गई थी. जहां उसका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इधर घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है .किसी का कहना है कि आखिर इतनी रात वहां दोनों युवक कैसे पहुंचे. जबकि किसी का कहना है कि किसी ने इन दोनों को फोन कर बुलाया होगा और फिर घटना को अंजाम दे दिया. विकास हत्याकांड में जेल में बंद था रंजीत पुलिस की जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 में शहर के महावीर मेला के दौरान विकास नामक युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई थी. जिसमें पुलिस ने रंजीत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जहां रंजीत जेल में बंद था और हाल ही में जेल से वह बाहर आया था . बोले थानाध्यक्ष नौतन थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि सुबह तक मामला सड़क दुर्घटना ही प्रतीत हो रहा था. हालांकि बाद में गोली मारने का निशान पाया गया. अब तक परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें