अमरपुर. लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर शहरी व ग्रामीण इलाकों में काफी उत्साह है. क्षेत्र के विभिन्न गांवों व छठ घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वातावरण छठ गीतों से गुंजायमान हो गया है. रंग-बिरंगे रोशनी से पूरा गांव जगमग कर रहा है. इसी कड़ी बल्लीकित्ता पंचायत के चोरवैय गांव स्थित जल्ला पोखर घाट के पास विशालकाय तोरण द्वार बनाया गया है. तोरण द्वार व गांव के मुख्य पथ को युवा क्लब छठ पूजा समिति चोरवैय के द्वारा आकर्षक रुप दिया गया है. इतना ही नहीं गांव के समीप जल्ला पोखर की साफ-सफाई एवं छठव्रतियों के लिए अस्थाई शौचालय व चेंजिंग रुम भी बनाये गये है. छठ घाट तक आने-जाने वाले मार्गो की साफ-सफाई की जा रही है. सभी कार्य श्रमदान से किये जा रहे है. समिति के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार की शाम व शुक्रवार की सुबह बनारस से आये विद्वान पंडितों की टोली के द्वारा महाआरती का आयोजन किया जायेगा.
कटोरिया विधायक ने विधि-विधान से की खरना पूजा
कटोरिया. कटोरिया विधायक डा निक्की हैंब्रम ने बुधवार को विधि-विधान के साथ पारंपरिक ढंग से खरना-पूजा की. इससे पहले खरना का प्रसाद खुद से तैयार कर केला के पत्ता पर भोग लगाकर छठ मईया की उपासना की. प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटों का निर्जला उपवास भी शुरू किया. इस क्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी विधायक ने अपने हाथों से की. विदित हो कि कटोरिया विधायक डा निक्की हैंब्रम पिछले पंद्रह वर्षों से छठ पूजा कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है