बौंसी. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए जिला प्रशासन और नगर पंचायत ने तैयारी पूरी कर ली हैं. प्रमुख छठ घाट, जैसे पापहारिणी घाट, अगरा घाट, रामसागर बांध घाट सहित अन्य घाट पर विशेष सफाई और रौशनी का कार्य नगर पंचायत के द्वारा किया गया है. प्रशासन ने सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए घाटों को सजाया है ताकि छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. बुधवार को प्रशिक्षु आईएएस के साथ-साथ एसडीपीओ कुमारी अर्चना, तत्कालीन नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी सहित अन्य ने घाटों पर व्रतियों की व्यवस्था का जायजा लिया.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पापहारिणी घाट पर एसडीआरएफ टीम और नाव को तैनात किया है. सभी घाटों पर पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है ताकि किसी भी उपद्रवी तत्व पर निगरानी रखी जा सके. सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिनकी निगरानी के लिए अलग से कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.
व्रतियों के लिए विशेष सुविधाएं
प्रशिक्षु आईएएस सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध पांडे ने बताया कि व्रतियों की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम, पेयजल और बिजली की समुचित व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है