20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य आज

चार दिवसीय आस्था एवं विश्वास का महापर्व छठ व्रत को लेकर व्रतियों ने बुधवार को खरना का व्रत रखा.

मोतिहारी.चार दिवसीय आस्था एवं विश्वास का महापर्व छठ व्रत को लेकर व्रतियों ने बुधवार को खरना का व्रत रखा. इस दिन व्रतियों द्वारा सुबह उठकर स्नान-ध्यान कर 12 घंटे से अधिक का निर्जला उपवास रखा गया. शाम को साठी के चावल एवं गुड़ से बने खीर, रोटी, केला आदि का प्रसाद चढ़ाकर व्रतियों द्वारा प्रणाम किया गया. वहीं व्रतियों द्वारा भूल-चुक क्षमा करिह हे छठी मईया की अर्जी लगायी गयी. इसके उपरांत व्रती द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया. उसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा खरना के दिन छठी मईया को प्रणाम कर श्रद्धापूर्वक प्रसाद को ग्रहण किया गया. साथ ही आस पड़ोस के लोगों को भी यह प्रसाद श्रद्धा से खिलाया गया. वहीं 07 नवंबर को 24 घंटे का निर्जला व्रत के साथ व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देंगे. 08 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही इस चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन हो जायेगा. बताया जाता है कि सूर्योपासना के इस व्रत को रखने से मनुष्य को आयु, विद्या, बुद्धि, बल, तेज एवं मुक्ति की प्राप्ति होती है. साथ ही आरोग्य की भी प्राप्ति होती है. सभी घाटों पर सिरसोप्ता का किया जा रहा निर्माण

जिले के सभी घाटों पर चाहे वह शहरी क्षेत्रों का घाट हो या ग्रामीण क्षेत्राें का घाट सिरसोप्ता बनाने का कार्य चल रहा है. शहरी क्षेत्रों में नगर निगम के द्वारा तथा स्थानीय लोगों के द्वारा निर्माण किया जा रहा है तो ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण रूप से ग्रामीण युवक द्वारा चंदा एकत्रित कर इसका निर्माण किया जा रहा है. ऐसी मान्यताएं है कि छठी माता शक्ति रूप में विद्यमान होकर जगत का कल्याण करती है. यह प्रत्यक्ष देखा जाता है. सामाजिक शक्ति के रूप में छठी माता घाटों पर सिरसोप्ता के रूप में बनायी जाती है और अस्ताचल होते हुए सूर्य से संबंध बिठाया जाता है, जो एक शक्ति का प्रत्यक्ष रूप ही है.

बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़

छठ पर्व को लेकर बाजार में बुधवार को भी खरीदारों की काफी भीड़ रही. खरीदारों द्वारा बताया जा रहा है कि यह खरीदारी कल तक जारी रहेगी. शहर के मीना बाजार, मोतीझील मार्ग के दोनों किनारे नारियल, ईख, गागल, सेव, केला, अरूई, बोड़ी आदि की बिक्री हो रही है. इसके अतिरिक्त मीना बाजार, बलुआ बाजार, छतौनी चौक, जानपुल, ज्ञानबाबू चाैक, कचहरी चौक सहित अन्य चौक-चौराहों पर खरीदारों की भीड़ लगी है. इस भीड़ में लोग अपनी-अपनी खरीदारी कर रहे है. इसके अतिरिक्त कपड़े की दुकान, मिठाई की दुकान, जुत्ता-चप्पल की दुकानों के अतिरिक्त मॉल में भी भीड़ देखी जा रही है.

सामानों के बाजार भाव

ईख-20 से 30 रुपये जोड़ा

आदि-80 से 100 रुपये केजी

गागल-20 से 30 रुपये पीस

अरूई-100 रुपये केजी

बोरी- एक रुपया पीस

सुथनी- 100 रुपया केजी

सिंघारा-50 से 60 रुपये केजी

सरिफा- 50 से 60 रुपये केजी

अन्नास- 50 से 60 रुपये केजी

नारियल पानी-70 से 100 रुपये पीस

केला-40 से 50 रुपये दर्जन

अरकपात-एक रुपया पीस

सेव-100 से 120 रुपया केजी

नारंगी- 70 से 75 रुपया केजी

नासपाती-100 रुपया केजी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें