20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता युवक का बस्ते में मिला क्षत-विक्षत शव

तीन दिनों से लापता युवक का जिले के कांकरतला थाना क्षेत्र के खैराशोल में बस्ते के अंदर क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक का नाम शेख इंसान(38) बताया गया है. स्थानीय लोगों का शक है कि उसे जान से मार शव को बस्ता में भर कर खैराशोल जलटैंक के पास फेंक दिया गया था.

बीरभूम.

तीन दिनों से लापता युवक का जिले के कांकरतला थाना क्षेत्र के खैराशोल में बस्ते के अंदर क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक का नाम शेख इंसान(38) बताया गया है. स्थानीय लोगों का शक है कि उसे जान से मार शव को बस्ता में भर कर खैराशोल जलटैंक के पास फेंक दिया गया था. कोयला खदान के बगल जलटैंक के पास बस्ते में कई टुकड़ों में शव को देख कर पुलिस दंग रह गयी. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने ऑटोप्सी के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.

घटना के बाद इलाके में उत्तेजना है. घटना की सूचना पाकर पुलिस जब वहां पहुंची, तो उसे स्थानीय लोगों का रोष झेलना पड़ा. स्थानीय लोगों का दावा है कि यह घटना विवाहेतर संबंध को लेकर हुई है. शेख इंसान(38) जिले के कांकरतला थाना क्षेत्र के साहपुर का बाशिंदा था. वह बीते सोमवार से गुमशुदा था. स्थानीय लोगों ने बुधवार को सुबह खैराशोल में जलटैंक के पास बंधा सफेद बस्ता(बोरा) पड़ा देखा. थाने की पुलिस को भी सूचना दी गयी. फिर पुलिस वहां पहुंची और बस्ता खोलने पर अंदर से युवक का क्षत-विक्षत शव मिला. घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना फैल गयी.

स्थानीय लोगों के विरोध व गुस्से के चलते शव को कब्जे में लेने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. फिर बोलपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया, तब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. कहा जा रहा है कि शेख इंसान का पड़ोस के रसग्राम के रहनेवाली एक महिला से विवाहेतर नाजायज ताल्लुक हो गया था. समझा जा रहा है कि यह अवैध रिश्ता उस गांव के लोगों को नागवार था. लिहाजा शेख इंसान को मौत के घाट उतार दिया गया. हालांकि इस पर पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें