बीरभूम.
जिले के नलहाटी थाना क्षेत्र के लोहापुर बाजार में बुधवार को कस्टम विभाग का स्टीकर लगी कार में बैठे लुटेरों ने एक परिवार की मदद करने के नाम पर बैठाकर उनके साथ लूटपाट की. घटना के बाद पुलिस ने उक्त कार और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस दौरान दो लुटेरे भागने में सफल रहे. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. जब्त कार में उत्तर प्रदेश का नंबर प्लेट लगा हुआ है. पुलिस पकड़े गये चालक से पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार सुबह रामपुरहाट के बाराजोल गांव के अनूप मंडल अपनी पत्नी और बेटे के साथ मुर्शिदाबाद से घर लौटने के लिए जिबंती इलाके में बस का इंतजार कर रहे थे. अचानक, सफेद कपड़े पहना एक युवक उनके बगल में खड़ा हो गया. जिसने खुद को सेना का जवान बताया. उसने अनूप मंडल के परिवार को अपनी कार से रामपुरहाट पहुंचाने की पेशकश की. कार में कस्टम विभाग का स्टीकर देखकर वे कार में बैठ गये. उसके बाद, अनूप मंडल और उनके परिवार को एक भयानक अनुभव का सामना करना पड़ा. कार में मौजूद लोगों ने उनके साथ लूटपाट की.परिवार ने आगे आरोप लगाया कि लूटपाट के बाद तीनों लोगों को नलहाटी के गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास उतारकर वे लोग फरार हो गये. कार का नंबर प्लेट देखकर तुरंत चौराहे पर मौजूद सिविक वॉलंटियर को उन्होंने अपनी आपबीती बतायी. इसके बाद सिविक वॉलंटियर ने तत्काल पुलिस थाने में सूचना दी. कार को पकड़ने की कोशिश की गयी. कार को मुर्शिदाबाद की ओर जाते वक्त रेलिंग से रास्ता रोककर रोकने की योजना बनायी गयी. लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगने के बाद लुटेरों ने स्टेट हाइवे पर लोहापुर बाजार के रास्ते कार से भागने की कोशिश की. वाहन को देखकर, लोहापुर मोड़ पर ड्यूटी पर तैनात तीन सिविक वॉलंटियर शीश मोहम्मद हुमायूं, कबीर और मुर्सलीम शेख ने वाहन का पीछा किया.
लोहापुर बाजार स्थित रेल फाटक पर कार रुक गयी. मौके पर कार में सवार दो लुटेरे भाग गये. हालांकि, तीन सिविक वॉलंटियर्स ने कार को जब्त करते हुए ड्राइवर को पकड़ लिया. कार को नलहाटी थाने के लोहापुर पुलिस चौकी ले जाया गया. लुटे गये यात्री अनूप मंडल ने बताया कि कार में जाते समय दोनों ने खुद को सेना का जवान बताया था और उनसे नकदी और सोने की अंगूठियां लूट लीं थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. फरार हुए दोनों अपराधियों की तलाश जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है