आरा
. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदुनी गांव में बुधवार की सुबह मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से बाप-बेटा समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में एक पक्ष से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदुनी गांव निवासी बृज किशोर सिंह, उनका पुत्र संतोष एवं दूसरे पक्ष से एक अन्य बुजुर्ग शामिल हैं. इधर बृज किशोर सिंह ने बताया कि उनके दरवाजे के बाहर मवेशी बांधने के लिए पहले से खुंटा गड़ा हुआ था. उसी खुंटे को पड़ोसी द्वारा तोड़ा जा रहा था. जब उन्होंने उन्हें तोड़ने से मना किया, तो उनके बीच कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये और जमकर मारपीट की. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे भी चले. जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद सभी को इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है