20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार के साथ लूटपाट करने वाला पांच बदमाश गिरफ्तार

दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर पुल के पास पत्रकार के साथ हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया.

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर पुल के पास पत्रकार के साथ हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया. पुलिस ने इस मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त दो बाइक और मोबाइल जब्त किया है. सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पत्रकार अपने काम को खत्म कर घर जा रहे थे. इसी दौरान छह अपराधियों ने ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया और पंचाने नदी के किनारे ले जाकर जबरन मोबाइल से उन्नीस हज़ार ट्रांसफर करवाया एवं जेब में रखे 53 सौ भी लूट लिए. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया था. घटना की जानकारी मिलते घटनास्थल का निरीक्षण कर वैज्ञानिक तरीके से महज 24 घंटे के अंदर घटना का उद्वेदन किया है. लूटपाट के इरादे से ही इस घटना को अंजाम दिया गया था. पीड़ित के गांव के ही एक बदमाश ने अपराधियों को रोजाना आने जाने की जानकारी दी थी. हालांकि इस घटना में शामिल दो बदमाश अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. गिरफ्तार बदमाशों में लहेरी थाना क्षेत्र के गगनदीवान मोहल्ला निवासी देवेंद्र प्रसाद का पुत्र संतोष कुमार, बिहार थाना क्षेत्र के देकुलीघाट गढ़पर निवासी विनोद प्रसाद का अभिषेक कुमार, बेन थाना क्षेत्र के दयाबिगहा निवासी संजय कुमार का पुत्र मनीष कुमार, पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र के बकरा गांव निवासी प्रकाश मिस्त्री का पुत्र राहुल कुमार और दीपनगर थाना क्षेत्र के विजवन निवासी पप्पू गोप का पुत्र निवास कुमार शामिल है. छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी ज्योति शंकर, दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम, डीआईयू के आलोक कुमार व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें