23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : अभेद किले में बदला सूर्य नगरी देव

Aurangabad News: 500 दंडाधिकारी के साथ 2200 पुलिस कर्मियों की हुई तैनाती

औरंगाबाद कार्यालय. छठ का पहला अर्घ गुरुवार को अस्ताचल सूर्य को दिया जायेगा. शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ चार दिवसीय महापर्व का समापन होगा. अनुमान के मुताबिक इस बार देव में 20 लाख से अधिक व्रती भगवान को अर्घ अर्पित करेंगे. सूर्य नगरी देव में बुधवार की दोपहर तक ही पांच लाख छठ व्रती पहुंच चुके थे. देर शाम तक यह संख्या 10 से 12 लाख तक होने की उम्मीद है. इस बार श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था बनायी गयी है. एक दर्जन से अधिक जगहों पर आवासन की सुविधा दी गयी है. पर्याप्त पेयजल, शौचालय की व्यवस्था बनायी गयी है. जरूरत के सामग्रियों की व्यवस्था भी जिला प्रशासन की ओर से छठव्रतियों के लिए की गयी है.

देव में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की व्यवस्था

एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि सूर्य नगरी अभेद किला बन गया है. 500 दंडाधिकारी के साथ 2200 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. नक्सल इलाकों में एसएसबी, सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ सहित पारा मिलिट्री फोर्स को लगाया गया है. ड्रोन से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है. देव पहुंचने वाले तमाम पुल–पुलियों की जांच की जा रही है. देव में सुरक्षा और सहयोग से 500 होमगार्ड के जवान, 450 स्काउट गाइड, 150 एनसीसी कैडेट को भी लगाया गया है. देव पहुंचने वाले तमाम बैरियरों पर भी पुलिस की नजर है.

श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क परिवहन की सेवा : डीएम

डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि देव में 10 से 12 लाख के करीब श्रद्धालुओं को पहुंचने की संभावना है. जिला प्रशासन द्वारा छठ व्रतियों की संख्या को देखते हुए तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गयी है. श्रद्धालुओं की सेवा में जिला प्रशासन तत्पर है. पूरे शहर को सीसीटीवी कैमरे से पाट दिया गया है. कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जा रही है. सूर्य मंदिर के चारों तरफ कैमरे लगे है. देव मोड़ से देव पहुंचने के लिए 10 बड़ी बस का इंतजाम किया गया है. इससे श्रद्धालु नि:शुल्क परिवहन करेंगे. 150 से अधिक ऑटो को भी श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित किया गया है. पुलिस बस के माध्यम से भी श्रद्धालु आवागमन करेंगे. माले नगर व चांदपुर रोड से भी श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क परिवहन सेवा बनायी गयी है. आवासन, स्टैंड की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालुओं से उम्मीद है कि वे जिला प्रशासन को सहयोग करेंगे.

अदरी नदी सूर्य मंदिर घाट पर जुटेंगे हजारों श्रद्धालु

जिला मुख्यालय स्थित अदरी नदी सूर्य मंदिर घाट पर लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं को अर्घ अर्पित करने की संभावना है. ऐसे में श्री सरस्वती अराध्य समिति, श्री सरस्वती उपासना समिति, एकता मंच के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता व्रतियों की सेवा में उपलब्ध रहेंगे. नगर पर्षद के चेयरमैन उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि नगर पर्षद की ओर से जिला मुख्यालय के सभी आठ छठ घाटों पर बेहतर व्यवस्था बनायी गयी है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

व्रती सांस्कृतिक कार्यक्रम का उठायेंगे आनंद

श्री सरस्वती उपासना समिति के तत्वावधान में धर्मशाला चौक व धरनीमोड़ के बीच भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा. गुरुवार की शाम कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह करेंगे. समिति के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव चंदन कुमार ने बताया कि एक शाम वीर शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. मुख्य अतिथि के तौर पर नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार उपस्थित रहेंग. ज्ञात हो कि पिछले 42 वर्षों से समिति के तत्वावधान में छठ पूजा का आयोजन होते रहा है. समिति की ओर से साफ-सफाई के अलावा रोशनी की व्यवस्था बनायी जाती रही है. व्रतियों के लिए दूध, पान, कसैली की भी सुविधा उपलब्ध करायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें