14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: स्वयं मतदान कर दूसरों को भी करें प्रेरित : अपर समाहर्ता

Bokaro News: फूड डिलीवरी ब्वॉय ने बाइक रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक, स्वीप कोषांग की ओर से लगातार विभिन्न कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन

बोकारो, मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग की ओर से लगातार विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को जोमैटो व स्विगी डिलीवरी ब्वॉय की ओर से बाइक रैली निकाली गयी. समाहरणालय परिसर से अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, स्वीप नोडल डॉ सुमन गुप्ता व शक्ति कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी, डीडीएम कंचन कुमारी ने बाइक रैली का रवाना किया. एसी मुमताज अंसारी ने कहा कि जिला का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. सभी लोगों ने चुनाव आयोग का है आव्हान,सबको करना है मतदान…, आओ सब मिलकर गाएं हम देने वोट जरूरी जाएं, देश के मतदाता है वोट देना आता है, उम्र 18 पूरी है मत देना बहुत जरूरी है, प्रजातंत्र से नाता है भारत के मतदाता हैं, आओ मिलकर अलख जगाएं शत-प्रतिशत मतदान कराएं आदि नारा से मतदाताओं को जागरूक किया. स्वीप नोडल पदाधिकारी ने लोगों को मतदान करने के लिए मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया गया. डिलीवरी ब्वॉय ने उदासीनता को त्याग शहरवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. शहरी क्षेत्र में फूड पैकेट के साथ डिलीवरी ब्वॉय उपभोक्ताओं को 20 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित करने वाले स्टीकर भी उपलब्ध कराएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें