आनंदपुर. हारता गांव के टोप्पो टोला, कांड्रा टोला व दुंदुकोचा टोला के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लेते हुए श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की. बुधवार को ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की. इस दौरान गांव के काफी संख्या में महिला पुरुषों ने हंसाबेड़ा, बोरोतिका मुख्य सड़क से टोप्पो टोला तक जाने वाली सड़क में पत्थर, मिट्टी आदि डालकर चलने लायक बनाया. मरम्मत कार्य के दौरान ग्रामीण वोट बहिष्कार का बैनर लगाये थे. ग्रामीणों ने बताया कि हारता गांव के टोप्पो टोला, कांड्रा टोला और दुंदुकोचा टोला में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बावजूद आज तक सड़क, पुल नहीं बना है. सोमवार को तीनों टोला के ग्रामीणों ने पूर्व प्रचारक जवाकिम टोप्पो की अध्यक्षता में आमसभा कर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. वोट बहिष्कार के निर्णय बाद ग्रामीण श्रमदान कर सड़क की मरम्मत कर रहे हैं. मौके पर मंगल लकड़ा, प्रदीप टोप्पो, संदीप टोप्पो, दाऊद टोप्पो, रंजीत टोप्पो, सुशीला टोप्पो, ज्योति टोप्पो, रुक्मणि कुजूर समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है