13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

आज संध्या छठ व्रती देंगे अर्घ

कटिहार. छठ पूजा की तैयारी को लेकर छठ व्रती बुधवार को अपनी अंतिम तैयारी में जुटे रहे. लोक आस्था का महा पर्व छठ गुरुवार को संध्या अर्घ दिया जायेगा. पूजा में लगने वाले पूजा सामग्रियों की खरीदारी के लिए व्रतियों का बुधवार को बाजार में जन सैलाब उमड़ पड़ा था. पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सभी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ बाजार में खरीदारी करने में लगे हुए थे. सबसे बड़ा बाजार न्यू मार्केट में लगा है. करीब आधा किलोमीटर बाजार में छठ का बाजार सजा हुआ है. न्यू मार्केट हरदयाल चौक से लेकर सिटी बुकिंग तक छठ बाजार लगा है. जहां विभिन्न तरह के सैकड़ों दुकानें सजी है. इस रोड पर सभी तरह के वाहनों के परिचालन पर रोक है. इसी तरह बड़ा बाजार में भी खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. अन्य दिनों की अपेक्षा खरीदारी को लेकर सबसे ज्यादा भीड़ रही. भीड़ ऐसे की पांव रखने तक के लिए जगह नहीं मिल रहे थे. छठ पर्व से संबंधित पूजा सामग्रियों की बाजार से पूरा वातावरण भक्ति में विभोर हो गया है. बड़ा बाजार में शिव मंदिर चौक से लेकर चूड़ीपट्टी तक पूरे सड़क पर पूजा सामग्री की दुकान सजी रही. पूरे सड़क पर छठ व्रती पूजा सामग्री खरीदारी करने में जुटे हुए थे. जबकि दोनों तरफ किसी बड़े वाहन के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगाते हुए बेरिक़ेडिंग कर दिया गया था. जबकि सबसे ज्यादा भीड़ न्यू मार्केट बाजार में देखने को मिली. जहां हरदयाल चौक से लेकर सिटी बुकिंग तक छोटे-बड़े दुकान सजे थे. बाजार में इतनी भीड़ थी कि सड़क पर चलने के लिए लोगों के लिए जगह कम पड़ रहे थे, हरदयाल चौक से लेकर सिटी बुकिंग तक पूजा सामग्रियों से पूरा बाजार सजा हुआ था. पर्व में पूजा सामग्रियों के हर छोटे से बड़े सामानों का अपना अलग ही महत्त्व रखता है. इसलिए छठ व्रती किसी प्रकार की कोई सामग्री छूट नहीं जाय. इसको लेकर बाजार में पूरे ध्यान के साथ खरीदारी करने में लगे हुए रहे. बुधवार के दिन सूप के कीमतों ज्यादा अंतर नहीं रहा. 240 रु जोड़ा तक सूप बिके, केला, नारियल के कीमतों में पिछले दिन की तरह कोई खास अंतर नहीं रहा. पिछले दिनों की अपेक्षा बुधवार के दिन नारियल 70 रु जोड़ा, चिनिया केला 40 रु दर्जन तथा सिंगापुरी केला 30 रु दर्जन रहा. जबकि डलिया अपनी किमतों में 30 से 50 रु नीचे रही. डलिया 300 से 450 रु पीस के हिसाब से बिके. जबकि फल के कीमत भी 10 से 20 रुपए नीचे ही रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें