13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

550 से अधिक छठ घाटों पर रहेगी प्रशासन की नजर

दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों को किया गया तैनात

कटिहार. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. जिले में करीब छोटे बड़े 1500 से अधिक घाटों में छठ पर्व का आयोजन होगा. जिला प्रशासन ने आठ दर्जन से अधिक घाटों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील के रूप में चिह्नित करते हुए वहां विशेष निगरानी रखने का निर्देश जारी किया है. दूसरी तरफ छठ घाटों की तैयारी को भी अंतिम रूप देने में श्रद्धालु एवं उनके परिजन जुट गये है. जिला प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण एवं परंपरागत तरीके से छठ पर्व मनाने को लेकर अपनी तैयारी को भी अंतिम रूप दे दिया है. जिले के सभी छठ घाटों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की ओर से इस आशय से संबंधित संयुक्त आदेश जारी किया गया है. संयुक्त आदेश के अनुसार सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 584 छठ घाटों पर सुरक्षाबलों के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. पुलिस एवं दंडाधिकारी की तैनाती बुधवार से शुक्रवार के अपराह्न तक रहेगी. साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. संयुक्त आदेश में कई तरह के दिशा निर्देश के अनुपालन सुनिश्चित करने को भी कहा गया है. डीएम व एसपी की ओर से जारी संयुक्त आदेश में यह भी कहा गया है कि छठ घाट एवं नदी किनारे पटाखे एवं आतिशबाजी पर पूरी तरह रोक रहेगी. छठ घाट पर जहां छठ व्रती एवं श्रद्धालु पूजा-अर्चना में तल्लीन रहते है. ऐसे जगहों पर शुक्रवार तक आतिशबाजी एवं पटाखे छोड़ने पर प्रतिबंध रहेगी. चचरी वाले घाट पर भी विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मोटर बोट, गोताखोर एवं तैराक की व्यवस्था संबंधी निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है. छठ घाट पर आतिशबाजी व पटाखा छोड़ने पर होगी कार्रवाई जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देश पर सभी छठ घाटों पर आतिशबाजी एवं पटाखे छोड़ने पर रोक लगा दी है. जिला प्रशासन ने अपने संयुक्त आदेश में कहा है कि नदी, तालाब, पोखर आदि में छठ घाट बनाया जाता है. छठ घाट में पटाखा छोड़ने एवं आतिशबाजी करने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. ऐसे में एहतियात के तौर पर यह निर्देशित किया गया है कि किसी भी छठ घाट एवं पानी वाले जगह पर आतिशबाजी एवं पटाखा छोड़ने पर पूरी तरह रोक रहेगी. शरारती तत्वों पर रहेगी नजर जिला प्रशासन ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं सुरक्षा बलों को यह भी निर्देश दिया है कि पर्व त्यौहार के समय शरारती तत्व सक्रिय हो जाते है. ऐसे में शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाय. जिससे निर्विघ्न तरीके से लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न करायी जा सके. आदेश में कहा है कि स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में छठ महापर्व कराना जिला प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों की सहभागिता भी आवश्यक है. आम लोग भी इस अनुष्ठान प्रक्रिया में प्रशासन को सहयोग करें. किसी भी तरह की शरारती तत्वों की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष या प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी को अनिवार्य रूप से दें. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किये तो खैर नहीं जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लोक आस्था का महापर्व जिले के विभिन्न छोटे-बड़े छठ घाट पर किया जाता है. छठ घाट तथा उसके आसपास या विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर किसी तरह की आपत्तिजनक चीज लिखा हुआ या अन्य तरीके से मिला तो उसकी तत्काल सूचना जिला प्रशासन के अधिकारी को दें. संबंधित स्थानों पर तैनात अधिकारी एवं पुलिस बलों को इस पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर सोशल मीडिया यथा फेसबुक, व्हाट्सएप्प व ट्विटर आदि के जरिये किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट किया गया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. चचरी पुल वाले घाटों पर रहेगी विशेष नजर जिले के कई क्षेत्रों में नदी एवं तालाब में चचरी का पुल बनाया गया है. चचरी पुल पार करके छठ वर्ती घाट तक पहुंचते है. ऐसे में डीएम व एसपी की ओर से जारी आदेश में सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ व थाना अध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया है कि अपने अपने क्षेत्र के चचरी पुल वाले घाटों पर विशेष निगरानी रखें. स्थानीय व्यवस्था के तहत ऐसे चचरी पुल को दुरुस्त कराएं. जिला नियंत्रण कक्ष में दें सूचना विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला स्तर पर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष में स्थापित की गयी है. यह नियंत्रण कक्ष शनिवार से शनिवार से सोमवार तक 24 घंटे काम करेगा. इसके लिए पालीवार अधिकारी व कर्मचारी की तैनाती की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता नैमिष कुमार एवं होमगार्ड के जिला समादेष्टा ममता कुमारी को तैनात किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या 06452- 242400, 239025 व 249026 काम करेगा. किसी भी तरह की सूचना इस नंबर पर दिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें