14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में तेज हुआ चुनावी प्रचार, पीएम मोदी और राहुल गांधी इस दिन करेंगे जनसभा

Jharkhand Election 2024 : झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है. बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी 10 नवंबर को रांची में रोड शो करेंगे वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी आठ नवंबर को सिमडेगा में जनसभा करेंगे.

Jharkhand Election 2024 : विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष के स्टार प्रचारक झारखंड पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को दूसरी बार चुनाव प्रचार के लिए झारखंड पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री राजधानी रांची में BJP प्रत्याशी सीपी सिंह के समर्थन में ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक रोड शो करेंगे.

चंदनकियारी में नेता प्रतिपक्ष के लिए मांगेंगे वोट

पीएम मोदी इस दौरान चंदनकियारी में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और गुमला में भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद सुदर्शन भगत के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे. पीएम इससे पहले 4 नवंबर को गढ़वा और चाईबासा में जनसभा कर चुके हैं.

राहुल गांधी करेंगे पहली चुनाव प्रचार की शुरुआत

वहीं, कांग्रेस राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भी चुनावी अभियान में हिस्सा लेने झारखंड पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी आठ नवंबर को रांची आयेंगे. वह पहले सिमडेगा और फिर लोहरदगा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बीजेपी पीएम के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अमित शाह आएंगे

इधर, भाजपा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में जुट गयी है. रोड-शो को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. चुनाव प्रचार को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नौ और 11 नवंबर को झारखंड आ सकते हैं. इसको लेकर पार्टी की ओर से कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं.

अमित शाह 9 को जमशेदपुर और 11 को सरायकेला में कर सकते हैं कार्यक्रम

अमित शाह का नौ नवंबर को जमशेदपुर व हजारीबाग में पदयात्रा कार्यक्रम तय किया गया है. वहीं, 11 नवंबर को सरायकेला के साथ-साथ एक अन्य स्थान पर कार्यक्रम तय करने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले अमित शाह भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में झारखंड में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं.

Also Read: Jharkhand Election 2024: अमित शाह नौ नवंबर को जमशेदपुर में भरेंगे हुंकार, रोड शो भी करेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें