Bihar Weather: पटना. बिहार में छठ के साथ ही मौसम की मिजाज बदल गया है. सुबह में हल्का कुहासा यानि कोहरा सा छाया रहता है, वहीं दिन में आसमान में बादल हो जाते हैं. शाम को हल्की ठंड होने लगती है. हालांकि गुरुवार 7 अक्टूबर को बिहार में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है, लेकिन उत्तरी बिहार में सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई ख़ास बदलाव नहीं होगा.
साफ रहेगा पटना का आसमान
छठ पर्व के दौरान, पटना सहित पूरे बिहार में शुष्क मौसम बना रहेगा. हालांकि, उत्तरी बिहार के कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा और धुंध देखने को मिल सकती है. पटना में शाम के समय हल्के बादल छा सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी वाली पुरवा हवा के कारण उत्तरी बिहार में कुछ स्थानों पर बादल छा सकते हैं, लेकिन पटना सहित राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम साफ रहेगा.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब
अगले चार दिनों तक उत्तर बिहार में आसमान साफ रहेगा
डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार के अनुसार, अगले चार दिनों तक उत्तर बिहार में आसमान साफ रहेगा, लेकिन हल्के बादल छाए रह सकते हैं. पूर्वानुमान के अनुसार, इस दौरान अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को गेहूं और चने की बुवाई की तैयारी शुरू करने की सलाह दी है.