चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग आयोजित की गयी है. बुधवार को खेले गये मैच में देवेंद्र माझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर ने नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ाजामदा को 48 रनों से हरा कर अपनी पहली जीत दर्ज की. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये आज के मैच में टॉस नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ाजामदा के कप्तान ने जीता व पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए देवेंद्र माझी क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में नौ विकेट खोकर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया. राहुल कुमार ने छह चौके व एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाये और अंत तक आउट नहीं हुआ. अन्य बल्लेबाजों में सोनू कुमार ने 36, सरफुद्दीन अंसारी ने 31, रोनित थापा ने 30 व अंकित सिंह ने 16 रन बनाये. नेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से आलोक गौंड ने 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. अतुल्य कुमार सिंह व अमन सिंह को दो-दो सफलता हाथ लगी.नेशनल क्रिकेट की पूरी टीम 157 रन पर ऑलआउट
इधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ाजामदा की पूरी टीम 27.2 ओवर में 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस टीम की ओर से अतुल्य कुमार सिंह ने एक चौके व दो छक्के की मदद से 35 नाबाद रनों की पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में प्रवीण साहनी ने 29, आयुष आर्या ने 29 व अंकुश यादव ने 25 रनों का योगदान दिया. देवेंद्र माझी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए ओवैस अंसारी ने 26 रन देकर तीन विकेट व सरफुद्दीन अंसारी ने 39 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. वहीं, राहुल कुमार व रोनित थापा को एक-एक विकेट मिले.………………..
बिरसा मुंडा स्टेडियम में अंडर -14 क्रिकेट टीम का चयन कल
चाईबासा. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के की ओर से 26 नवंबर से राज्य के सात जिलों में अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी. जिसमें भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम टीम के गठन के लिए चयन प्रक्रिया शुक्रवार 8 नवंबर को स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी. संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में जिला क्रिकेट संघ से निबंधित कोई भी खिलाड़ी जिसका जन्म 1 सितंबर 2011 से 31 अगस्त 2013 के बीच हुआ हो, वह भाग ले सकता है. चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ियों को 7 नवंबर को पूर्वाह्न 10 बजे जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में आकर निबंधन कराना अनिवार्य है. खिलाड़ियों को पीवीसी आधार कार्ड, आधार अपडेट इतिहास, जन्म प्रमाण पत्र, पिछले तीन शैक्षणिक सत्र (21-22, 22-23 एवं 23-24) का अंक पत्र, माता-पिता का मतदाता पहचान पत्र व वर्तमान विद्यालय द्वारा निर्गत बोनाफाइड प्रमाण पत्र जमा कराना अनिवार्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है