17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेयू में बिना आइडी के प्रवेश पर रोक

हालांकि इस घटना के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बाहरी लोगों को प्रवेश से रोकने के लिए फिर से दिशानिर्देश जारी किये हैं.

रजिस्ट्रार ने दिया दिशानिर्देश

कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) में बाहरी लोगों ने घुसकर कई सुरक्षा गार्डों को पीट दिया था. इस घटना से वहां हड़कंप मच गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पहले ही पुलिस से शिकायत की जा चुकी है. इसके अलावा, जादवपुर विश्वविद्यालय में पहले से ही बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध है. हालांकि इस घटना के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बाहरी लोगों को प्रवेश से रोकने के लिए फिर से दिशानिर्देश जारी किये हैं. इससे पहले, जादवपुर यूनिवर्सिटी के कैंपस में शराब और नशीली दवाओं के सेवन के गंभीर आरोप लगे थे. उस घटना के बाद, वर्ष 2018 में विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बाहरी लोगों को परिसर में प्रवेश करने पर सख्त पाबंदी लगा दी थी. इस मामले में कहा गया था कि एक निश्चित अवधि के बाद वैध पहचान पत्र के बिना कोई भी विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा. फिर पिछले साल जादवपुर यूनिवर्सिटी ने एक छात्र की मौत के बाद फिर से गाइडलाइंस जारी की थी. वहीं, इस बार यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने सुरक्षा गार्डों की पिटाई की घटना में बाहरी लोगों को रोकने के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी किये हैं.

क्या है अधिसूचना में

जारी अधिसूचना के मुताबिक, वैध पहचान पत्र के बिना रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करना प्रतिबंधित है. प्रवेश के मामले में छात्रों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. अन्य मामलों में, गेट पर रजिस्टर में यह लिखना होगा कि वे किससे मिलने जा रहे हैं. इसके अलावा कार में प्रवेश करने की स्थिति में विश्वविद्यालय की ओर से दिया गया स्टीकर भी लगाना होगा. अन्य मामलों में पंजीकरण संख्या गेट पर सूचित की जानी चाहिए. हालांकि, सुरक्षा गार्ड, ड्राइवर और यात्रियों के पहचान पत्र देख सकते हैं. इसके अलावा, विश्वविद्यालय में नशीली दवाओं या शराब का सेवन करते हुए पकड़े जाने पर किसी भी व्यक्ति से कानून के अनुसार निबटा जायेगा. इससे पहले, सितंबर में यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जूटा) ने यूनिवर्सिटी अधिकारियों को पत्र लिखकर कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश और शराब व नशीली दवाओं के सेवन को लेकर कार्रवाई की मांग की थी.

क्या है घटना

सोमवार की रात सुरक्षा गार्डों की पिटाई करने की शिकायत दर्ज की गयी थी. आरोप है कि बाहरी लोगों के एक समूह ने यूनिवर्सिटी में घुसकर सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट की. वहां विश्वविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी का रिश्तेदार भी था. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बोस ने इस मसले को लेकर फिर से दिशानिर्देश जारी किये हैं. उन्होंने पुलिस से भी इसकी शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें