27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की हत्या डीजल चोर गिरोह ने की थी

एक हिरासत में, तीन की तलाश में छापेमारी

रांची. स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप हत्याकांड का खुलासा बुधवार को जांच के लिए गठित एसआइटी ने घटना के तीन माह बाद कर लिया है. एसआइटी को आरंभिक जांच में पता चला कि हत्याकांड को अंजाम टैंकर से डीजल चोरी करने वाले गिरोह ने दिया था. अनुपम कच्छप जब बर्थडे पार्टी मनाकर अकेले बाइक से कांके स्थित अपने दोस्त के घर जा रहे थे, उसी दौरान रिंग रोड में टैंकर से डीजल की चोरी हो रही थी. जिसे देख उन्होंने विरोध किया था. इसी वजह से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले थे. लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद अनुपम की मौत के सत्यापन के लिए वापस लौटे. जब आश्वस्त हो गये कि अनुपम की मौत हो गयी है, तब अपराधी फरार हो गये. एसआइटी की टीम ने छापेमारी कर हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है. जिसने पूछताछ में उपरोक्त जानकारी दी है. उसने तीन अन्य युवकों का नाम भी पुलिस को बताया है. उनकी तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीम अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है. आरोपियों के पकड़े जाने और जांच पूरी होने के बाद पुलिस इस मामले का आधिकारिक रूप से खुलासा कर सकती है. हालांकि अभी पुलिस अधिकारियों ने किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.

दो अगस्त की देर रात हुई थी हत्या

कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर रिंग रोड के समीप स्थित एक होटल के पास दो अगस्त की देर रात अनुपम कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उन्हें चार गोली मारी गयी थी. हत्याकांड को लेकर मृतक की भाभी कोकर सरनाटोली निवासी रोमा तिर्की ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि काेकर स्थित अनुपम कच्छप के घर में बारिश का पानी घुस गया था. अनुपम अपने दोस्त का बर्थडे पार्टी मनाने गया था. कमरे में पानी भर जाने की वजह से उसने पार्टी मना कर घर लौटने के बजाय कांके निवासी अपने मित्र स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर पवन टोप्पो के घर में रुकने का फैसला लिया था. शिकायतकर्ता को आशंका थी कि पार्टी के दौरान ही अनुपम कच्छप का किसी दोस्त के साथ कुछ विवाद हुआ होगा या फिर विभागीय या अन्य किसी वजह से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी है.

100 से अधिक लोगों से पूछताछ

हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआइटी ने प्रेस-प्रसंग, जमीन विवाद, किसी अपराधी से दुश्मनी, दोस्तों से किसी बात को लेकर विवाद व हत्या में शराब कारोबारियों की भूमिका पर जांच शुरू की थी. लेकिन किसी बिंदु पर ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी थी. इस दौरान पुलिस ने करीबी दोस्त और परिचित सहित करीब 100 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की थी. पुलिस को कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर भी मिले थे. जिसके आधार पर केस का विश्लेषण किया जा रहा था. इसी बीच पुलिस को डीजल चोरी करने वाले गिरोह की भूमिका के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद इस बिंदु पर तथ्य एकत्र करने का प्रयास किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें