16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दर्जन नियोजित शिक्षक बीपीएससी पास कर बने प्रधान शिक्षक

नवगछिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत तीन दर्जन नियोजित शिक्षक अब प्रधान शिक्षक बन गये हैं

नवगछिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत तीन दर्जन नियोजित शिक्षक अब प्रधान शिक्षक बन गये हैं. प्रखंड संसाधन केंद्र नवगछिया के प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम कुमार ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में नवगछिया के 36 नियोजित शिक्षक बीपीएससी से प्रधान शिक्षक के लिए चयनित हुए हैं. चयनित शिक्षक दारा सिंह ने बताया कि विद्यालय में प्रधान शिक्षक के पदस्थापन से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा में अब सकारात्मक गुणात्मक परिवर्तन होगा .सभी प्रधान शिक्षक के पास आठ वर्ष से 18 वर्षों का शिक्षण अनुभव है. इस अनुभव का सीधा लाभ बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यालय संचालन नेतृत्व को बेहतर सुदृढ़ किया जा सकेगा. प्रावि विद्यालय तेतरी अनुसूचित से दारा सिंह, प्रावि मरकोस पछियारी ढोलबज्जा से अमित कुमार, मवि लक्ष्मीपुर पकरा से सुमन कुमार सौरभ, प्रावि खादी भंडार से संतोष कुमार संतोषी, मवि तेतरी से अंजनी भारती और सीता कुमारी, प्रावि बिंद टोली नगरह से मनोहर साह, प्रावि यमुनियां बालक से सुमन कुमार यादव, प्रावि पासवान टोला नगरह से कंचन कुमारी, प्रावि कंचनपुर कदवा से राजाराम साह, प्राविअमघट्टा से ऋषिकेश और सबिता कुमारी, मवि जपतेली से अभिनव मिश्रा, मवि रामधारी पकरा से जयंती कुमारी, प्रावि श्रीपुरवासा से बिलास कुमार, विवेकानंद मंडल, मुनिलाल सिंह, प्रावि मिल्की टोला ढोलबज्जा से संजय कुमार मंडल और मनीषा प्रियदर्शनी, प्रावि कनकी टोला से हेमलता कुमारी और रेखा कुमारी, मवि गजेंद्र दोनिया टोला से सपना कुमारी, मवि तेतरी उत्तर पूर्व से संतोष कुमार निराला और शिव शंकर मुनि, मवि बोरवा से चंदा कुमारी और मधु कुमारी, मवि ततमा टोला से प्रफुल्ल कुमार, मवि ततमा टोला से ममता कुमारी, मवि नवीन नगर से राकेश कुमार, मविघुसकी टोला से पूनम कुमारी, मवि कदवा थाना से मनोज कुमार राम, उत्क्रमित उमावि महदत्तपुर से सुनीता कुमारी और संजय कुमार, मवि लोकमानपुर कदवा से रामदेव रजक ने प्रधान शिक्षक बनने में कामयाबी हासिल की है. सभी सफल प्रधान शिक्षकों को नवगछिया प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक, शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह नवगछिया प्रखंड के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय आनंद, लेखापाल जनार्दन पांडेय, प्रखंड शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजाराम साह, वरीय शिक्षक शंभु कुमार साह और सुनील कुमार ने प्रधान शिक्षक में सफल होने वाले सभी शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें