14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hemant Soren के हेलीकॉप्टर को रोके जाने के मामले में चुनाव आयोग ने ATM से मांगा जवाब, आज 2 बजे तक का दिया समय

Hemant Soren: चुनाव आयोग ने एटीएम से हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को रोके जाने के मामले में जवाब मांगा है. इस मामले में एयरपोर्ट डायरेक्टर ने अपने जवाब में कहा था कि वह उसके कार्य क्षेत्र से बाहर है.

रांची : चाईबासा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के हेलीकॉप्टर को रोकने के मामले में एयरपोर्ट डायरेक्टर ने अपना जवाब चुनाव आयोग को दे दिया है. उन्होंने आयोग को बताया है कि जहां इस तरह की घटना हुई है, वह उनके कार्य क्षेत्र के बाहर का है. ऐसे में इस बारे में एयर ट्रैफिक मैनेजर (एटीएम) ही बेहतर बता पायेंगे. एटीएम कोलकाता स्थिति कार्यालय में बैठते हैं.

चुनाव आयोग ने एटीएम को आज दो बजे तक का दिया समय

इस जवाब के बाद आयोग ने एटीएम से इस बारे में जवाब मांगा है. उनसे कहा गया है कि वह गुरुवार को दो बजे तक इसका जवाब दें. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले हेमंत सोरेन चाईबासा गये थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां थे. हेमंत सोरेन को चुनाव प्रचार के लिए कहीं और जाना था, लेकिन उनके हेलीकॉप्टर को यह कह कर रोके रखा गया कि अभी एरिया में नो फ्लाई जोन है. इसके बाद झामुमो ने राष्ट्रपति से इसकी शिकायत की थी. फिर इस मामले को चुनाव आयोग ने संज्ञान में लेकर एयरपोर्ट डायरेक्टर से इस पर जवाब मांगा था.

Also Read: झारखंड में तेज हुआ चुनावी प्रचार, पीएम मोदी और राहुल गांधी इस दिन करेंगे जनसभा

क्या है मामला

दरअसल 4 अक्टूबर को पीएम मोदी की चाईबासा में चुनावी रैली थी. उसी वक्त हेमंत सोरेन की पश्चिमी सिंहभूम में भी सभा थी. जहां से चुनाव प्रचार के बाद उन्हें सिमडेगा में जाना था. लेकिन उन्हें उड़ान भरने से डेढ़ घंटे तक रोककर रखा गया. इसके बाद झामुमो ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर समान संवैधानिक सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चचित करने की मांग की थी. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सभी स्टार प्रचारकों के लिए समान अवसर देने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की थी.

Also Read: YBN यूनिवर्सिटी के संचालक के ठिकानों से बरामद हुए 67 लाख रुपये चुनाव में होने वाले थे इस्तेमाल, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें