Happy Chhath Puja 2024 Wishes Images, Quotes, Messages, WhatsApp Status, Facebook Stories, Instagram Reels In Hindi: छठ पूजा का महापर्व सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है. मुख्य रूप से 4 दिनों का यह त्योहार बिहार, झारखंड और फिर पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है. समय के साथ-साथ भारत के कई हिस्सों में यह पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने लगा है. इस पर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है और फिर आखिरी दिन उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होता है. जमाना सोशल मीडिया का है और आप इस विशेष अवसर पर व्हाट्सऐप पर स्टेटस, इंस्टाग्राम पर रील्स और फेसबुक पर स्टोरीज डालकर अपनों को छठ पूजा की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. आपका काम आसान बनाने के लिए हम यहां आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आये हैं. आप इन संदेशों को अपनों के साथ साझा कर खास अंदाज में छठ महापर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy Chhath Puja Wishes in Hindi: छठ का पर्व आया…
छठ का पर्व आया,
अपने साथ खुशियां ही खुशियां लाया,
सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देने,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार,
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2024 Hindi Wishes: सुख-संपदा से भरे आपकी झोली…
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
सुख-संपदा से भरे आपकी झोली
इस साल छठ पर आपकी हो हर मनोकामना पूरी.
छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2024 Hindi Wishes: पूरी हो आपकी हर मुराद…
कद्दू भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात,
सांझ का अर्घ्य करता है जीवन में शुभ शुरुआत,
सुबह के अर्घ्य के साथ पूरी हो आपकी हर मुराद.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2024 Hindi Wishes: बना रहे आपका जीवन खुशहाल…
छठ का पर्व हो सबके लिए खास,
आप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त,
आपका जीवन हमेशा बना रहे खुशहाल,
परिवार के सभी सदस्यों पर बना रहे सूर्य देव और छठी मईया का आशीर्वाद.
छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja Wishes in Hindi: छठ का त्योहार लाये खुशियों की बहार…
सूरज की पूजा, जल की धार,
छठ का त्योहार लाये खुशियों की बहार,
छठ मईया का आशीर्वाद मिले बारंबार,
हर मन में हो उमंग, हर घर में प्यार.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja Wishes in Hindi: सूर्य देव आयें आपके द्वार…
रथ पर होकर सवार,
सूर्य देव आयें आपके द्वार,
सुख, सम्पत्ति और खुशियां मिलें आपको अपार,
आपके लिए कुछ ऐसा हो छठ का त्योहार.
छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sharda Sinha Chhath Geet: शारदा सिन्हा के ये छठ पूजा गीत रील्स और शॉर्ट्स बनाने के लिए हैं बेस्ट