12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PLFI ने लाल कपड़े पर सफेद स्याही से जारी किया फरमान- विधानसभा चुनाव का करें बहिष्कार

PLFI Vote Bycott: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पीएलएफआई ने वोट बहिष्कार का बैनर साटकर खूंटी में दहशत फैला दी है. लोग परेशान हैं. पुलिस जांच में जुट गई है.

PLFI Vote Bycott|खूंटी, चंदन कुमार : झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) ने वोट बहिष्कार का पोस्टर लगाकर शहर में सनसनी फैला दी है.

कर्रा रोड पर शिवाजी चौक के पास पोस्टर से लोगों में दहशत

खूंटी के जिला मुख्यालय में शहर के बीचोबीच कर्रा रोड पर शिवाजी चौक के पास इस प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का पोस्टर देख लोगों में दहशत का माहौल है. गुरुवार को सुबह-सुबह लोग घरों से बाहर निकले, तो वहां लाल रंग का बैनर देख अचंभित रह गए.

खूंटी थाना के पास उग्रवादियों ने लगाया पोस्टर

उग्रवादियों ने खूंटी थाना के पास इस पोस्टर को टांगा है. पीएलएफआई ने इस पोस्टर के जरिए लोगों से वोट का बहिष्कार करने की अपील की है. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली, खूंटी थाना ने पोस्टर को खोलकर अपने कब्जे में ले लिया.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

वोट बहिष्कार का पोस्टर लगाने वालों की पहचान कर रही पुलिस

पुलिस ने कहा है कि पोस्टर लगाने वाले की पहचान की जा रही है. पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी. साथ ही लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं. झारखंड विधानसभा चुनाव से ऐन पहले पीएलएफआई के इस फरमान से लोग घबरा गए हैं.

Plfi Vote Bycott Banner In Khunti Jharkhand Assembly Election 2024
पीएलएफआई के द्वारा लगाए गए पोस्टर को पढ़ते स्थानीय लोग. फोटो : प्रभात खबर

कुछ साल पहले तक खूंटी में सक्रिय थे पीएलएफआई उग्रवादी

खूंटी जिला कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था. पीएलएफआई भी इस इलाके में काफी सक्रिय था. हाल के दिनों में नक्सलियों और उग्रवादियों की गतिविधियों में कमी आई है, लेकिन चुनाव से ऐन पहले पोस्टर साटकर उग्रवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है.

खूंटी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को पहले चरण में होगी वोटिंग

अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित खूंटी विधानसभा सीट पर पहले चरण में यानी 13 नवंबर को वोटिंग है. मतदान से एक सप्ताह पहले पीएलएफआई ने वोट बहिष्कार की अपील की. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पीएलएफआई के पोस्टर में क्या?

पीएलएफआई ने लाल कपड़े पर सफेद स्याही से लिखा है- पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया झारखंड की तमाम किसान-मजदूर, आदिवासी-मूलवासी छात्र-नौजवान, महिलाएं और बुद्धिजीवी समेत अवाम को जागृत करते हए 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा करता है. जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए जनता चुनाव का बहिष्कार करे. सभी वोटबाजों की नजर झारखंड की खनिज संपदा पर है. झारखंड निर्माण के 24 साल बाद भी मूल रूप से अव्यवस्था से आम अवाम वंचित है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई किसी भी क्षेत्र में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया. विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें. क्रांतिकारी जन संगठन जनता अपना गांव और अपनी सरकार बनाने की तैयारी करें. व्यवस्था बदलना है, तो चुनाव का बहिष्कार करें, क्योंकि चुनाव के जरिए सरकार बदलती तो है, लेकिन बुनियादी समस्या का हल नहीं होता. पूंजीवादी व्यवस्था ध्वस्त करें. नई जनवादी व्यवस्था कायम करें. वोट मांगने वालों का आम जनता बहिष्कार करे. चुनाव बहिष्कार की अपील के साथ-साथ कहा गया है कि पुलिस प्रशासन का राज ध्वस्त करें.

Also Read

Jharkhand Naxal News : खूंटी एसपी ने भरी हुंकार, पीएलएफआई को समाप्त करने के लिए चलेगा अभियान

खूंटी : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पीएलएफआई के एरिया कमांडर सहित 2 उग्रवादी गिरफ्तार

खूंटी से पीएलएफआइ के 2 सदस्य गिरफ्तार, एरिया कमांडर लंबू उर्फ राडूंग बोदरा के लिए करते थे काम

Jharkhand Naxal News: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, खूंटी से PLFI एरिया कमांडर समेत दो उग्रवादी हथियार के साथ अरेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें