Chhath Puja 2024: बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित देशभर में आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया और छठी मैया की पूजा की गई. हालांकि दिल्ली के गीता कॉलोनी में व्रतियों को अर्घ्य देने के लिए पानी नहीं मिला. जिसको लेकर लोगों ने भारी हंगामा किया. गीता कॉलोनी में लोग सड़कों पर उतर आए, क्योंकि छठ पूजा के लिए तैयार किए गए कृत्रिम घाट पानी के बिना सूखे और खाली पड़े थे.
हमारा अपमान किया जा रहा है
गीता कॉलोनी में कृत्रिम घाटों पर पहुंचे एक श्रद्धालु ने कहा, अगर उन्हें पानी नहीं देना था तो उन्होंने ये सारे इंतजाम क्यों किए? हम घर पर ही त्योहार मना सकते थे. अगर पानी नहीं दिया गया तो हम सड़कों पर उतरेंगे. एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, हमारे पास छठ पूजा पूरी करने के लिए पानी नहीं है. सूरज ढल रहा है और अर्घ्य देने का हमारा समय निकलता जा रहा है. वे हमें पहले बता सकते थे, हम छतों पर टब में पानी भरकर अर्घ्य दे सकते थे. हमारा अपमान किया जा रहा है. विधायक ने अपना फोन बंद कर लिया है.