26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास और बेगूसराय में में छठ के दौरान हादसा, डूबने से 6 लोगों की मौत

Drowned in Bihar: बेगूसराय में छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को पूजा के दौरान अलग-अलग जगह पर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई है. रोहतास के तिलौथू थाना क्षेत्र में छठ पूजा महापर्व के दौरान नहाने के क्रम में 3 लोग सोन नदी में डूब गए.

Drowned in Bihar: पटना. छठ पर्व के दौरान बेगूसराय और रोहतास में हुए डूबने के विभिन्न हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह लोगों को डूबने से बचा लिया गया. बेगूसराय में छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को पूजा के दौरान अलग-अलग जगह पर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई है. रोहतास के तिलौथू थाना क्षेत्र में छठ पूजा महापर्व के दौरान नहाने के क्रम में 4 लोग सोन नदी में डूब गए. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से एक का शव निकाल लिए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया है. अन्य 2 लोगों की तलाश स्थानीय गोताखोरों के जरिए की जा रही है.

बेगूसराय में दो शव बरामद, एक की तलाश

पहली घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मलमल्ला तालाब की है, हालांकि डूबने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद डूबे युवक को बरामद कर इलाज के लिए खोदावंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा खैय पुल के समीप की है. जहां कि स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से जीतन सहनी के पुत्र मिथुन कुमार (11) की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के काफी प्रयास से शव बाहर निकाला गया. तीसरी घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा पंचायत-दो में हुई है. वहां की संध्याकालीन अर्घ्य के दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चले जाने से डूब गया. फिलहाल ग्रामीणों द्वारा उसकी तलाश की जा रही है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

रोहतास में दो बेटे और एक पोते की मौत से उजड़ा परिवार

रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के पथरा निवासी पिंटू यादव-35 वर्ष, सुखाडी यादव- पिता-वीरेंद्र यादव, बबलु कुमार 12 वर्ष और विकास यादव- पिता- विजय यादव, सोन नदी में डूब गए. सबसे पहले विकास यादव को घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया और पीएचसी भेजा गया. विकास की स्थिति अब ठीक है और उसे बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर हॉस्पिटल भेजा गया है. इसके बाद पिंटू यादव को निकाला गया, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी. पीएचसी के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पिंटू के भाई सुखाडी यादव और पुत्र बबलु कुमार की खोज अभी जारी है. इस हादसे ने वीरेंद्र यादव के परिवार को उजाड़ दिया है, क्योंकि उनके दो बेटे और एक पोता सब खत्म हो चुके हैं. वहीं दूसरी घटना दिनारा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी रामजी सिंह के पुत्र आयुष कुमार (18 वर्ष) और दिनारा थाना क्षेत्र के तुर्की गांव के स्वर्गीय राकेश सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार (22 वर्ष) भी नहाने के क्रम में डूब गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें