Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार 7 नवंबर को अपने चुनाव प्रचार अभियान की प्रबंधक सूसी (सुजैन) विल्स को ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी प्रेसिडेंट का आधिकारिक कार्यालय और आवास) की ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ पद पर नियुक्त किया है. सुजैन विल्स जैसे ही इस जिम्मेदारी संभालेगी इसके बाद वह अमेरिका के किसी भी प्रेसिडेंट के प्रशासन में इस शक्तिशाली पद में बैठने वाली पहली महिला बन जाएंगी.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘सुजैन विल्स अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए अथक प्रयास करती रहेंगी. अमेरिका के इतिहास में पहली महिला ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ के रूप में सुजैन विल्स का होना सम्मान की बात है. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे देश को गौरवान्वित करेंगी.’’
सुजैन विल्स 2024 में हुए अमेरिकी चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के सफल चुनाव प्रचार अभियान की प्रबंधक थीं. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सुजैन विल्स ने उन्हें अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत हासिल करने में सहयोग की हैं. वह उनके 2016 और 2020 में हुए चुनाव प्रचार के सफल अभियानों का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं.
भाषा के इनपुट के साथ
इसे भी पढ़ें: क्या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को मिलेगा अल्पसंख्यक दर्जा? सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज