Jharkhand Road Accident: झारखंड में तेज रफ्तार ने 4 लोगों की जान ले ली. एक दुर्घटना पलामू जिले में हुई, तो दूसरी घटना जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में. पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में एक बाइक असंतुलित होकर पुल से नहर में गिर गई, जिससे 2 युवकों की मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गम्हरिया में 2 बाइक की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए.
2 बाइक की टक्कर में 2 युवकों की मौत, 4 घायल
सरायकेला जिले के कांड्रा-चौका मार्ग पर कांड्रा थाना अंतर्गत रेलवे ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार सुबह 2 बाइक की टक्कर हो गयी. इसमें नेंग्टासाइ के रहने वाले बाइक सवार शंभु महतो की मौत हो गयी. दूसरे बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल उसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दुर्घटना में 4 लोग घायल हैं. सभी का इलाज चल रहा है.
पलामू में तेज रफ्तार बाइक पुल से गिरा
पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला नबीनगर उत्तर कोयल नहर सड़क पर लौटानियां गांव के पास तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर पुल से नहर में गिर गई. बाइक पर सवार 2 युवक की मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे हुई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना हुसैनाबाद थाना को दी.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें
हुसैनाबाद में मरने वाले 2 युवक बिहार के
सूचना मिलते ही हुसैनाबाद के थाना प्रभारी संजय कुमार यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से तीनों युवकों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रॉकी कुमार (18) और राहुल कुमार (20) को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल बिट्टू पासवान को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया. ये सभी एक ही गांव के थे.
घर में हो रही थी छठ पूजा, गांव में मातम का माहौल
परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली, घर में चीख-पुकार मच गई. मृतक के परिजन अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. परिवार के एक सदस्य ने बताया की घर में छठ पूजा करने के लिए सभी लोग घाट पर गए थे. घाट से तीनों देर शाम जपला क्यों जा रहे थे, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव का माहौल गमगीन हो गया.
Also Read
Road Accident: रामगढ़ में सोहराय मना रहे लोगों को बोलेरो ने रौंदा, 4 की मौत, आधा दर्जन घायल
बीच सड़क पर पसरी निर्माण सामग्री, कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन हुए चोटिल