13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skincare Tips: सर्दियों में एरिया लगी है फटने तो दादी – नानी के नुस्खे आएंगे काम, नहीं करनी पड़ेगी पॉकेट ढ़िली

Skincare Tips: ठंड के मौसम में एरियों का फटना बहुत आम बात हैं. लेकिन जब यहां नजर पड़ती हैं. तो हमें बहुत असहज महसुस होता हैं. इसके लिए जानिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे, जो आपकी को एरियो को मुलायम और कोमल बनाए रखेंगे.

Skincare Tips: ठंडी के मौसम की शुरूआत के साथ ही हमारी स्किन का फटना आम बात हो जाती है. सर्दियों में हमारी स्किन रूखी हो जाती है, जिससे होंठ, एड़ी जैसी जगहों पर सबसे ज्यादा इसका असर दिखता है. लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है और ना महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की ही जरूरत हैं. दादी-नानी के नुस्खे इन के लिए बहुत कामयाब हैं. एक बार आप इन्हें आजमाकर देखिए. ये कितने असददार हैं. इन नुस्खों को अपनाकर आप न सिर्फ अपने पैसे बचा सकते हैं, बल्कि स्किन को मुलायम बना सकते हैं.

दूध की मलाई एरियों को रखेगा सॉफ्ट

दूध की ताजी मलाई स्किन के लिए बहुत बढ़िया मॉइश्चराइजर है. थोड़ी सी दूध की मलाई लें और इसे फटी हुई एरियों पर हल्के हाथों से मालिश करें. कुछ मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. मलाई में नेचुरल फैट होता है जो त्वचा की नमी बनाए रखता है और फटी स्किन को जल्दी ठीक करने में मदद करता है.

Also Read: Vidur Neeti: शत्रु को मित्र बनाना सबसे बड़ी मूर्खता है जानिए क्या कहता है विदुर नीति

Also Read: Chanakya Niti: जहां झगड़ा हो रहा हो वहां से क्यों हट जाना चाहिए जानिए क्या कहता है चाणक्य नीति

नारियल तेल का जादू आपकी एरिया को रखेंगा मुलायम

नारियल तेल का इस्तेमाल सर्दियों में फटी स्किन को ठीक करता है. इसमें प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आपकी स्किन को सॉफ्ट रखता है. नारियल तेल को हल्का गर्म करके रात को सोने से पहलेअपने एरिया पर लगेधीरे-धीरे आपकी एरिया मुलायम हो जाएंगी.

एलोवेरा यह है बहुत फायदे

एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग और हीलिंग गुण होते हैं, जो स्किन को मुलायम बनाएं रखने में मददगार होता हैं. ताजा एलोवेरा जेल लें और इसे फटी एरियों पर लगाएं. इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. इससे स्किन में नमी आएगी और फटी और फटी स्किन धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी.

शहद के एंटीसेप्टिक गुण एरिया को रखेंगे मुलायम

शहद में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो फटी स्किन को बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाते हैं शहद को सीधे फटी एरियों पर लगाएं और 10-15 मिनट तक लगा रहने दें. बाद में इसे गुनगुने पानी से धो लें. यह त्वचा को मुलायम और कोमल बनाएगा.

Also Read: Personality Traits: क्या आप जानते हैं आपका ब्लड ग्रुप क्या कहता है आपके बारे में

जैतून का तेल ऑप्शन है

जैतून का तेल भी एक मेचुरल मॉइश्चराइजर है. इसमें मौजूद विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को पोषण देते हैं. इसे हल्का गर्म करके सोने से पहले फटी हुई एरियों पर लगाएं और रात भर लगा रहने दें. इससे आपकी एरिया कोमल हो जाएंगी और फटना कम हो जाएगा.

सर्दियों में एरियों को फटने से बचाने के लिए सबसे आसान घरेलू नुस्खे क्या हैं?

सर्दियों में फटी एरियों से राहत पाने के लिए दूध की मलाई, नारियल तेल, एलोवेरा, शहद, और जैतून के तेल का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है. ये सभी प्राकृतिक नुस्खे त्वचा को नमी और पोषण देते हैं, जिससे त्वचा मुलायम और कोमल बनी रहती है.

ठंड में पुरी एरियों को ठीक करने के लिए नारियल तेल कैसे फायदेमंद है?

नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो स्किन को नमी देते हैं और फटी स्किन को तेजी से ठीक करने में मदद करते हैं. इसे रात को सोने से पहले अपनी एरियों पर लगाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें