पटना के बिहटा स्थित एयरफोर्स सेंटर में एक बार फिर से तेंदुआ दिखा है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वह अपने शिकार (बछड़े) के साथ कैंपस की बाउंड्री के पास दिखा है. वायरल हो रहा वीडियो बिहटा-मूसेपुर सिमरी मार्ग का है, जहां रात के अंधेरे में तेंदुआ शिकार किए हुए बछड़े के साथ दिख रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि तेंदुआ एयरफोर्स सेंटर की बाउंड्री पर बैठा है.
वह थोड़ी देर में वो नीचे उतरता है. वहां पड़े बछड़े को अपने जबड़े में दबाकर भागने की कोशिश करता है. लेकिन, इसी बीच कार की रौशनी और आवाज के कारण तेंदुआ बछड़े को छोड़कर फिर बाउंड्री पर चढ़कर बैठ जाता है. तेंदुआ के शिकार करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें पटना के बिहटा में तेंदुआ का आतंक बीते 14 दिनों से है, इसको लेकर एयरफोर्स कैंपस के स्कूल को भी बंद कर दिया गया है. तेंदुआ के कारण पहले तो प्रशासन ने कैंपस में छठ पूजा करने पर रोक लगाया था लेकिन, फिर कैंपस के अंदर शाम और सुबह वाले अर्घ्य के लिए मात्र 2 घंटे की अनुमति मिली थी.
इनपुट- धर्मेंद्र आनंद