20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एपीएचसी धबौली में स्वास्थ्य व्यवस्था अविलंब शुरू करने की ग्रामीणों ने की मांग

एपीएचसी धबौली में स्वास्थ्य व्यवस्था अविलंब शुरू करने की ग्रामीणों ने की मांग

पतरघट . धबौली निवासी सबुज देवी पति निर्मल प्रसाद सिंह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धबौली में स्वास्थ्य व्यवस्था अविलंब शुरू किए जाने की मांग को लेकर छठव्रती व स्थानीय ग्रामीणों ने पूजा पाठ कर सरकार सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. आयोजित कार्यक्रम में छठी मैया को अर्घ करने के बाद व्रती व श्रद्धालु सबुज देवी पति निर्मल प्रसाद सिंह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उसमें चिकित्सा सेवा शुरू करने की मांग की. लोगों ने कहा कि बड़ी मेहनत के बाद धबौली में स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण हुआ. जिसका करीब दो महीना पूर्व विभागीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवा के लिए उद्घाटन भी किया गया. लेकिन अब तक स्वास्थ्य सेवा शुरू नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. धबौली युवा मंच के चंद्रभानु सिंह पिंकू, संतोष कुमार सिंह बचनू, जमीन दाता प्रो. निर्मल प्रसाद सिंह, समाजसेवी प्रियंका कुमारी सहित अन्य ने बताया कि धबौली में तीन पंचायत है. यहां के लोगों को साधारण बीमारी में भी इलाज के लिए मधेपुरा या सहरसा जाने को विवश होना पड़ता है. सरकार व स्वास्थ्य विभाग के संवेदनहीनता के कारण यहां डॉक्टरों का पदस्थापन नहीं किया गया है. यहां स्वास्थ्य सेवा शुरू करने के लिए चिकित्सक की पोस्टिंग हुई थी. लेकिन उसे दूसरे जगह भेज दिया गया. इस कारण बड़े इलाके के गरीब मरीजों को परेशानी हो रही है. सभी ने छठी मैया से विनती करते कहा कि छठी मैया सरकार व स्वास्थ्य विभाग को सदबुद्धि प्रदान करें जिससे जल्द से जल्द यहां पर स्वास्थ्य सेवा शुरू हो. स्वास्थ्य सेवा शुरू नहीं होने से इस भवन का औचित्य पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है. मौके पर विजय कुमार सिंह, राम शंकर सिंह, उदय शंकर सिंह, प्रो संजय सिंह, पूर्व मुखिया मुन्ना चौधरी, अमेंद्र सिंह, ब्रजेश, समिति बीरबल कामती, बनारसी सिंह, बबलू पोद्दार गजेंद्र राम, धीरेंद्र सिंह,प्रभु राम, बिनोद रजक, कुमोद सिंह, सुनील कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. ग्रामीणों ने बताया कि यहां जल्द स्वास्थ्य सुविधा शुरू नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर लोगों ने गीत गाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें