17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट हाई-वे पर सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत, तीसरा जख्मी

थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन 527 सी फोरलेन सड़क पर बौरा गांव के समीप बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई.

पुपरी (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन 527 सी फोरलेन सड़क पर बौरा गांव के समीप बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से जख्मी दो युवक को स्थानीय पीएचसी में चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाने के क्रम में दूसरे यूवक विकास की भी मौत रास्ते में हो गई. –एक बाइक पर सवार होकर चोरौत से पुपरी जा रहे थे तीनों युवक

जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर तीनों युवक सवार होकर चोरौत से पुपरी की ओर आ रहा था. जिस क्रम में उक्त स्थल पर संतुलन बिगड़ जाने के कारण दुर्घटना हो गयी. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुपरी थानाध्यक्ष को दिया गया. जिन्होंने 112 पर फोन कर उन्हें सूचित किया. सूचना पाकर 112 द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचकर घायल युवकों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां एक युवक को मृत्यु घोषित कर दिया गया. ऐसा माना गया कि उक्त युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. मृत बाइक सवार युवक की पहचान मधुबनी जिला के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर थाना क्षेत्र के सुजातपुर गांव निवासी फेकू पंडित के 25 वर्षीय पुत्र दुर्गा कुमार व दूसरे की पहचान व चौरौत थाना क्षेत्र के बररी बेहटा गांव निवासी उमेश मंडल के पुत्र विकास कुमार 26 वर्ष के रूप में की गई. जख्मी बबलू का इलाज मुजफ्फरपुर में किया जा रहा है. घटना से व्यथित मृतक विकास की मां मंजू देवी ने बताया कि उसका बेटा विकास अपने दोस्त के साथ बाइक पर घर से निकला था. छठ पूजा का प्रसाद खाने के लिए उसे खोज रही थी. इसी बीच विकास के जख्मी हो जाने की सूचना मिली. सूचना पाकर पुपरी अस्पताल पहुंची. जहां से विकास को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे. रास्ते में विकास ने दम तोड़ दिया है. बेटे की मौत से स्तब्ध मां बेटे के शव पर विलाप करते अपने भाग्य को कोस रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें