13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान सूर्य को अर्घ्य दे महापौर ने मांगी शहर की समृद्धि

भगवान सूर्य को अर्घ्य दे

पूर्णिया. लोक आस्था एवं सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा पर पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचकर गुरुवार को अस्ताचलगामी एवं शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्यदान कर नगर निगम परिवार पूर्णिया के लिए सुख, शांति, आरोग्य एवं समृद्धि की कामना की. समाजसेवी श्री यादव ने अर्घ्यदान कर जिला एवं सूबे वासियों के लिए प्रार्थना की. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने शिवनगर सहित कई घाटों पर पहुंचकर भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित किया. इस दौरान महापौर ने छठ घाटों पर घूमकर रोशनी, पेयजल, साफ-सफाई, बेरिकेडिंग आदि का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से छठ पर्व सूर्य उपासना के लिए किया जाता है, ताकि पूरे परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहे. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने छठ व्रतियों से आशीर्वाद प्राप्त कर छठ पूजा की शुभकामनाएं दी. महापौर ने नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम, समाजसेवी जितेंद्र यादव, उप नगर आयुक्त पंकज कुमार, सभी वार्ड पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि, निगम कर्मी, एनजीओकर्मी, सफाईकर्मी एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया और कहा है कि छठ पूजा के दौरान बेहतर व्यवस्था में जनता का भी सराहनीय सहयोग रहा. समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि जनता के सहयोग से ही जिले में छठ पूजा इस वर्ष ऐतिहासिक रहा है. उन्होंने महापौर एवं नगर आयुक्त से छठ पूजा के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले तमाम कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का आग्रह किया है. फोटो- 8 पूर्णिया 1- अर्घ्य अर्पित करती महापौर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें