19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएनएमयू का ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने का सपना टूटा

बीएनएमयू का ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने का सपना टूटा

प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की पुरुष कबड्डी टीम ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर उत्तर प्रदेश में आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में लगातार चार मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. पहले मैच में उसने छत्तीसगढ़ के संत गाहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर को पांच अंक से पराजित किया. मैच पहले 31-31 से टाई हो गया, फिर पांच रेड्स में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की टीम ने जोर लगाते हुए 11-6 से जीत दर्ज की. दूसरे मैच में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी को 47-23 के अंतर से पराजित किया. तीसरे मैच में उसने झारखंड की विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग को 42-41 के अंतर से पराजित किया. चौथे मैच में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने उड़ीसा की बरहामपुर विश्वविद्यालय ब्रह्मपुर को 35-23 के अंतर से पराजित किया. चार जीत के साथ भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय क्वार्टर फाइनल में पहुंची. वहीं भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का मुकाबला मेजबान जौनपुर की वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से हुआ. इस मैच में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का सेमीफाइनल के साथ-साथ ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने का सपना भी टूट गया. इस वर्ष बिहार का सिर्फ दो विश्वविद्यालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ही क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही. गौरतलब है कि ईस्ट जोन प्रतियोगिता में बिहार के अलावा मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, आसाम, मेघालय, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, मिजोरम, सिक्किम व झारखंड की यूनिवर्सिटी हिस्सा लेती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें