14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

saran news. सड़क हादसे में युवक की मौत

आक्रोशित लोगों ने सोनपुर के गोविंद चक के पास नेशनल हाईवे 19 को पूरी तरह जाम कर दिया. छठ पर्व संपन्न होने के बाद घाट से लौट रहे लोगों की भारी भीड़ अपने-अपने घर पहुंचने के लिए व्याकुल दिखी

नयागांव.

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस खबर के बाद आक्रोशित लोगों ने सोनपुर के गोविंद चक के पास नेशनल हाईवे 19 को पूरी तरह जाम कर दिया. छठ पर्व संपन्न होने के बाद घाट से लौट रहे लोगों की भारी भीड़ अपने-अपने घर पहुंचने के लिए व्याकुल दिखी. जाम लगाए लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजनंदन मौके पर पहुंचे. लेकिन, उनके समझाने के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं थे. दुर्घटना में मारे गए युवक की पहचान गोविंद चक निवासी रामराज राय के लगभग 35 वर्षीय पुत्र हरि राय के रूप में हुयी. हरि राय का शव खबर लाने तक पीएमसीएच से घर नहीं लाया गया था और उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद ही लोगों ने हाईवे जाम किया. रोड जाम होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी. सड़क जाम हटाने का लगातार अपील की. आक्रोशित लोग सड़क पर बवाल काटा.

खरना के दिन हरि राय मिट्टी का चूल्हा सिर पर उठाये सड़क पार करने के लिए किनारे पर खड़ा था. जब एक अपाचे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी.टक्कर मारने वाला युवक भी आसपास का ही निवासी बताया गया है. दुर्घटना के बाद उक्त युवक का आनन-फानन में इलाज के लिये पीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि रोड जाम करने वाले लगभग 200 अज्ञात लोगों और 10 चिन्हित व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें