18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और पथराव

कैमूर न्यूज. डीजे बजाने को लेकर मारपीट में वार्ड पार्षद सहित पांच जख्मी

कैमूर न्यूज. डीजे बजाने को लेकर मारपीट में वार्ड पार्षद सहित पांच जख्मी

भभुआ कार्यालय.

गुरुवार की रात पहले अर्घ के बाद भभुआ शहर के सिवों चौक पर डीजे बजाने को लेकर विवाद और मारपीट में दोनों पक्ष के वार्ड कमिश्नर सहित कुल पांच लोग जख्मी हो गये. मारपीट की सूचना पर जब मौके पर पुलिस पहुंची, तो वहां मौजूद युवकों द्वारा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के साथ पथराव भी किया गया. इसके बाद पुलिस ने भी पथराव कर रहे लोगों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया. मारपीट में शहर के वार्ड 24 के पार्षद परमानंद केसरी भाई मुकेश कुमार केसरी पिता विजय प्रसाद केसरी जख्मी हुए हैं, जिनका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. वहीं, दूसरे पक्ष से पवन कुमार गुप्ता व विष्णु कुमार गुप्ता जख्मी हुए हैं. पुलिस द्वारा मामले में उदय कुमार गुप्ता एवं उनके पुत्र विष्णु कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है.

डीजे बंद कराने को लेकर हुई मारपीट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम पहले अर्घ के बाद रात में लगभग 8:30 बजे कुछ युवकों द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था. इसे लेकर वार्ड 24 के पार्षद परमानंद केसरी ने डीजे को बंद करने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गयी. इस मारपीट में परमानंद केसरी की तरफ से उनके भाई मुकेश कुमार केसरी एवं विजय प्रसाद केसरी, दूसरी तरफ से पवन गुप्ता, विष्णु गुप्ता, उदय गुप्ता, शिव प्रकाश गुप्ता सहित अन्य लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इस मारपीट में वार्ड पार्षद परमानंद केसरी, उसके भाई मुकेश केसरी एवं पिता विजय प्रसाद केसरी का सिर फट गया है. वहीं परमानंद केसरी की तरफ से की गयी मारपीट में पवन गुप्ता का पैर टूट गया है और विष्णु गुप्ता जख्मी हो गये. इधर, डीजे बजाने के विवाद को लेकर मारपीट की सूचना पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार पुलिस बल के साथ जब मौके पर पहुंचे, तो वहां पर उनके साथ भी पहले धक्का-मुक्की की गयी और देखते ही देखते पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी गयी. इसके बाद स्थिति पर काबू पाने के लिए एसडीपीओ द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया और फिर पथराव करने वाले लोगों के ऊपर लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया गया.

घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे डीएम

इस घटना की सूचना जैसे ही डीएम सावन कुमार को मिली, तो उनके द्वारा एसडीएम विजय कुमार एवं डीसीएलआर सहित अन्य पुलिस बल को घटनास्थल पर भेज दिया गया एवं थोड़ी देर बाद वे भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. कहा, दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई करें. डीएम ने दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पथराव करने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

पुलिस पर निर्दोष लोगों के साथ मारपीट का लगाया आरोप

पथराव के बाद पुलिस की तरफ से किये गये लाठीचार्ज को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस के ऊपर निर्दोष लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. मुहल्ले के स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि पुलिस द्वारा घर में घुसकर निर्दोष लोगों के साथ मारपीट की गयी है, जो कि पूरी तरह से गलत है. जो लोग दोषी हैं, उनके ऊपर पुलिस कार्रवाई करें. लेकिन, निर्दोष के साथ मारपीट पूरी तरह से गलत है. स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस की तरफ से की गयी मारपीट में कई लोगों को चोटें आने की शिकायत की गयी है.

मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज

उक्त मामले में तीन थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहली प्राथमिकी वार्ड पार्षद परमानंद केसरी ने दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि गुरुवार की रात लगभग 9:00 बजे तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, जिससे छठ व्रतियों को काफी परेशानी हो रही थी. उनकी शिकायत पर जब मैं डीजे बंद करने गया, तो वार्ड नंबर 17 के निवासी पवन कुमार गुप्ता, उनके भाई विष्णु कुमार गुप्ता, पिता उदय गुप्ता, शिव प्रकाश गुप्ता समेत अन्य लोगों ने मिलकर लाठी-डंडे से उनके ऊपर हमला कर दिया. इसमें उनके भाई व पिता समेत वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. वहीं दूसरी प्राथमिकी उदय कुमार गुप्ता की तरफ से दर्ज करायी गयी है, जिसमें परमानंद केसरी, उनके भाई मुकेश केसरी एवं पिता विजय प्रसाद केसरी के ऊपर जानलेवा हमला कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. इस मारपीट में पवन गुप्ता व विष्णु गुप्ता के घायल होने की शिकायत की गयी है. इसके अलावे तीसरी प्राथमिकी में पुलिस पर पथराव करने को लेकर पुलिस की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी है.

दो लोगों को किया गिरफ्तार

भभुआ थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त मामले में पांच लोग जख्मी हुए हैं. दो आरोपित विष्णु कुमार गुप्ता एवं उदय गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में कुल तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें