12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Netflix पर बिना सब्सक्रिप्शन के फ्री में देखें मूवी और वेब सीरीज, खास सर्विस के बारे में जानकर खुश हो जाएंगे

Netflix पर आप फ्री कंटेंट, मूवी और वेब सीरीज देख सकते हैं. इसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी. हम बताते हैं इस स्पेशल सर्विस के बारे में-

Netflix को दुनिया की सबसे बड़ी सब्सक्रिप्शन स्ट्रीमिंग सर्विस में गिना जाता है. इसकी तुलना Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video, और JioCinema जैसे अन्य स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स से की जाए, तो इसकी सब्सक्रिप्शन फीस अधिक है. हालांकि, नेटफ्लिक्स पर एक खास सर्विस भी है जिसमें आप कई पॉपुलर मूवीज, टीवी शोज और सीरीज के पहले एपिसोड को मुफ्त में देख सकते हैं. इसे देखने के लिए आपको अपने ब्राउजर में https://www.netflix.com/in/watch-free लिंक पर जाना होगा.

एंड्रॉयड स्मार्टफोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप और स्मार्ट टीवी यूजर्स के लिए सर्विस उपलब्ध

नेटफ्लिक्स की फ्री कंटेंट सर्विस एंड्रॉयड स्मार्टफोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप और स्मार्ट टीवी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको ब्राउजर में वेबसाइट लिंक https://www.netflix.com/in/watch-free टाइप करना होगा. इस सर्विस के तहत आप कई पॉपुलर टीवी शोज और मूवीज के पहले एपिसोड मुफ्त में देख सकते हैं. इस फ्री सर्विस में सबसे पॉपुलर शो ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ है, जिसे आप बिना सब्सक्रिप्शन के देख सकते हैं.

नेटफ्लिक्स की फ्री सर्विस में कई पॉपुलर शोज और मूवीज उपलब्ध

नेटफ्लिक्स की इस फ्री सर्विस में सबसे पॉपुलर शो Stranger Things है, जिसे आप बिना सब्सक्रिप्शन के देख सकते हैं. इस फ्री सर्विस में Stranger Things के अलावा कई पॉपुलर शोज और मूवीज भी उपलब्ध हैं, जैसे :

Grace and Frankie
Murder Mystery
Love is Blind
The Two Popes
Bird Box
When They See Us
The Boss Baby: Back in Business
Our Planet

ये सभी कंटेंट्स आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में देख सकते हैं.

Netflix Plans in India

भारत में नेटफ्लिक्स के चार प्रमुख सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध हैं-

Mobile Plan (Rs 149) : इस प्लान में मोबाइल फोन और टैबलेट पर 480p रेजॉल्यूशन में कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है.

Basic Plan (Rs 199) : इसमें 720p रेजॉल्यूशन पर टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल फोन और टैबलेट पर कंटेंट देखा जा सकता है.

Standard Plan (Rs 499) : इस प्लान में 1080p (Full HD) रेजॉल्यूशन पर कंटेंट स्ट्रीम होता है, और एक साथ 2 स्क्रीन पर कंटेंट ऐक्सेस किया जा सकता है.

Premium Plan (Rs 649) : इस प्लान में 4K (Ultra HD) + HDR क्वाॅलिटी में कंटेंट स्ट्रीम किया जाता है, और एक साथ 4 स्क्रीन पर कंटेंट देखा जा सकता है.

इन सब्सक्रिप्शन प्लान्स में से यूजर्स अपनी आवश्यकता के अनुसार प्लान काे चुन कर सकते हैं.

Netflix अब इन डिवाइसेज पर नहीं चलेगा, लिस्ट में देखें कहीं आपका डिवाइस तो नहीं

Jio Netflix Plans: जियो यूजर्स को एक बार फिर लगा झटका, महंगे हुए ये दो खास प्रीपेड प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें