22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : कोयलांचल के छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

BOKARO NEWS : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शुक्रवार को संपन्न हुआ.

बेरमो. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शुक्रवार को संपन्न हुआ. गुरुवार की शाम डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. गुरुवार की शाम व शुक्रवार की सुबह छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. शुक्रवार को दामोदर नदी तट के अलावा कई तालाबों में सुबह तीन बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया. घाटों पर प्रसाद के सूप और डलियां सजा कर लोग रखते गये. व्रती पानी में उतर कर भगवान सूर्य के उगने का इंतजार करते रहे. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने व्रतियों से ठेकुआ का प्रसाद प्राप्त किया.

व्रतियों ने की कोशी भराई :

बिहार में गंगा पार की व्रतियों द्वारा कोशी भराई की रस्म की गयी. शादी, पुत्र प्राप्ति, नौकरी मिलने या अन्य किसी तरह की मन्नत पूरी होने पर या किसी तरह की खुशहाली प्राप्त होने पर छठव्रतियाें ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद घर आकर ईख तान कर गमछा से बांध कर व डाला रख कर कोशी भरा. महिलाओं ने छठ के गीत गाये. पुनः रात में घर से सदस्य ईख व डाला लेकर छठ घाट गये और दीप जलाकर पानी में प्रवाहित किया. इसके बाद अहले सुबह घाटों में जाकर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया.

व्रतियों की सुविधा के लिए किये गये थे कई इंतजाम :

फुसरो स्थित दामोदर नदी घाट, जरीडीह बाजार, कथारा, तेनुघार, चंद्रपुरा, नावाडीह, बोकारो थर्मल, तेनुघाट, गोमिया सहित अन्य स्थानों के घाटों में छठव्रतियों की सुविधा के लिए कई सामाजिक संगठनों, क्लबों व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा कई तरह के इंतजाम किये गये थे. व्रतियों के लिए दूध, दतवन, चाय, नारियल, फूल, फल, आम की लकड़ी आदि की व्यवस्था की गयी थी. कई जगहों पर भक्ति गीत बज रहे थे. पूजा समितियों की ओर से घाट और तालाब की सजावट की गयी थी.

फुसरो.

फुसरो क्षेत्र के हिंदुस्तान पुल फुसरो, करगली गेट फिल्टर प्लांट, बेरमो स्टेशन, ढोरी खास, कल्याणी, बालू बैंकर, कदमाडीह, घुटियाटांड़ के अलावा अंगवाली, पिछरी, चलकरी स्थित दामोदर नदी घाट और कारो व अमलो तालाब में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. विभिन्न छठ घाटों में सुरक्षा जवानों व गोताखोरों की तैनाती की गयी थी. ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास के समीप शिव मंदिर प्रांगण में बनाये गये सायरा में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने पत्नी अनुपमा सिंह, मां रानी सिंह, भाई कुमार गौरव सहित पूरे परिवार के साथ अर्घ्य दिया. गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने फुसरो स्थित आवास में बने सायरा में पत्नी लक्ष्मी पांडेय, पुत्र विकास पांडेय, विवेक पांडेय व विक्रम पांडेय सहित पूरे परिवार के साथ अर्घ्य दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें