17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stree 2: स्त्री 2 के साथ वेदा की रिलीज थी गलती निर्देशक ने खुद किया स्वीकार  

निखिल आडवाणी बताते हैं कि वेदा की कहानी में कुछ बदलाव की जरुरत नहीं थी. स्त्री 2 के साथ उसकी रिलीज को बदलना था.

stree 2:टिकट खिड़की पर इनदिनों भूल भुलैया 3 बनाम सिंघम अगेन की जंग चल रही है. इससे पहले इस साल 15 अगस्त पर रिलीज हुई स्त्री 2 बनाम वेदा और खेल खेल में फिल्म के बॉक्स ऑफिस क्लैश ने सुर्खियां जमकर बटोरी थी. खासकर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की  स्त्री 2 और जॉन अब्राहम और शरवरी की वेदा के बीच सीधा मुकाबला था.जिसके बारे में काफी कुछ कहा और लिखा भी जा रहा था, लेकिन इस क्लैश में बाजी स्त्री 2 के हाथ लगी थी. जिस पर वेदा के निर्देशक निखिल आडवाणी ने अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी फिल्म वेदा की असफलता के लिए सीधे तौर पर स्त्री 2 को जिम्मेदार ठहराते हुए बताते हैं कि मुझसे ये सवाल लगातार पूछा जा रहा है कि वेदा में क्या बदलाव होता तो वह दर्शकों से जुड़ जाती थी. इस पर मैं यही कहूंगा कि वेदा में कुछ बदलाव करने की जरुरत नहीं थी. हां स्त्री 2 के साथ उसे रिलीज नहीं करना था. वेदा की असफलता की वजह स्त्री 2 थी. स्त्री 2 इन्क्रेडिबल फिल्म थी. हमें लगा था कि लोग उस फिल्म को दो बार देख लेंगे और फिर हमारी फिल्म को देखने आएंगे,लेकिन स्त्री 2 लोगों को इतनी पसंद आयी कि लोगों ने उसे पांच से छह बार देख लिया था,जिससे हमारी फिल्म को दर्शक ही नहीं मिले थे. 


कमाई में जबरदस्त रहा फासला

वैसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई इन दोनों ही फिल्मों की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार,अमर कौशिक द्वारा निर्देशित श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत स्त्री 2 ने दुनिया भर में 798.75 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है,जबकि निखिल आडवाणी निर्देशित वेदा ने दुनिया भर में 26. 71 की कमाई करके ही सिमट गयी थी.इसकी जानकारी बॉलीवुड हंगामा में है. वैसे इन दोनों फिल्मों के साथ अक्षय कुमार और वाणी कपूर स्टारर खेल खेल में भी रिलीज हुई थी. उस फिल्म के  दुनिया भर में 56. 02 करोड़ की कमाई करने की बात सामने आती है.तीनों ही फिल्मों की कमाई में बड़ा अंतर साफ नजर आ रहा है.तीनों ही फिल्मों में लोकप्रिय चेहरे थे, लेकिन बाजी स्त्री 2 के हाथ लगी थी. 


वेब सीरीज रिलीज को तैयार 

निर्देशक के तौर पर निखिल आडवाणी की वेब सीरीज  फ्रीडम एट मिडनाइट’ 15 नवंबर से सोनी लिव पर  स्ट्रीम होगी. सीरीज एक रोमांचक राजनीतिक ड्रामा है, जिसमें 1947 में भारत की आजादी से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को दिखाया गया है। ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ को एम्‍मी एंटरटेनमेंट ने स्टूडियोनेक्‍स्‍ट के सहयोग से तैयार किया है. इसके शोरनर भी  निखिल आडवाणी ही हैं. यह सीरीज डोमिनिक लेपीरे और लैरी कॉलिन्स की किताब पर आधारित है. इस सीरीज में कई बेहतरीन कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं. खास बात है कि निर्देशक निखिल आडवाणी ने इस सीरीज की कास्टिंग में जमकर एक्सपेरिमेंट के साथ – साथ रिस्क भी लिया है. अभिनेता  सिद्धांत गुप्ता ,जवाहरलाल नेहरू की भूमिका को , चिराग वोहरा ने महात्‍मा गांधी को ,राजेन्द्र चावला ने सरदार वल्‍लभभाई पटेल को ,आरिफ जकारिया ने मोहम्‍मद अली जिन्ना को, तो मलिष्का मेंडोंसा ने  सरोजिनी नायडू की भूमिका को जीवंत किया है. अभिनेता राजेश कुमार लियाकत खान की भूमिका को निभा रहे हैं. निखिल आडवाणी ने प्रभात खबर के साथ इस इंटरव्यू में बताया कि पीरियड ड्रामा में सभी एक्टर उम्दा रहे हैं , लेकिन राजेंद्र चावला ने अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है. वह इतने सालों से इंडस्ट्री में हैं. यह शो शायद एक एक्टर के तौर पर उनका ड्यू दें सके. निखिल ने ये भी बताया कि वह इस कहानी को पहले फिल्म में लाने की सोच रहे थे, लेकिन आज का दौर लार्जर देन लाइफ फिल्मों का हो गया है. शोर शराबा ही सबको चाहिए. आप सिर्फ कहानी लेकर थिएटर में नहीं जा सकते हैं. मेकर की बात छोड़िये खुद दर्शक भी वह अभी नहीं देखना चाह रहे हैं.

—–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें