मुसाबनी. मुसाबनी प्रखंड के कुइलीसुता राज स्टेट मैदान में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की चुनावी सभा में जा रहा यात्री वाहन छोलागोड़ा के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में वाहन पर सवार धनियाबेड़ा के एक दर्जन ग्रामीण घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए दूसरे वाहन से केंदाडीह सीएचसी ले जाया गया. घायलों का इलाज डॉ सोमा डे ने किया. दुर्घटना में माही सबर (55), माही माझी (45) फॉलो टुडू (55) के चेहरे और हाथ में चोट लगी है. वहीं, राम माडी, गणेश टुडू, मंगल माडी समेत कई ग्रामीणों को हल्की चोट लगी है. सभी घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद देर शाम को छुट्टी दे दी गयी.
बहरागोड़ा में ट्रक और टेंपों में टक्कर, तीन घायल
बहरागोड़ा थाना के शिरीषतोल चौक के समीप एनएच-49 में ट्रक और टेंपो के बीच टक्कर होने से टेंपो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की पहल पर पुलिस प्रशासन की मदद से संयुक्ता नायक (45), संचित धाड़ा (40) एवं टेंपो चालक गोपीनाथ सिंह (27) को इलाज के लिए बहरागोड़ा सीएचसी लाया गया. यहां दोनों महिला की हालत गंभीर देखते हुए उच्च चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है